Bank Application in Hindi: सभी बैंक एप्लीकेशन हिंदी में लिखें|

Bank Application in Hindi: बैंक में अक्सर हमारा कोई ना कोई काम पड़ता रहता है और बहुत से काम करवाने के लिए हमें बैंक में एप्लीकेशन की जरुरत पड़ती है| चाहे वो आपको अपना अकाउंट ट्रान्सफर करवाना हो या फिर अपने मोबाइल नंबर को बैंक के साथ रजिस्टर करना हो या अपना पुराना एटीएम् कार्ड बंद करवाना हो| इन सभी के लिए एप्लीकेशन लिखनी पड़ती है और हम सोच में पड़ जाते हैं की बैंक को एप्लीकेशन किस तरह से लिखें|

आज की इस पोस्ट में मैं आपको Bank Application in Hindi में लिखने का तरीका बताऊंगा ताकि आप भारत के किसी भी बैंक में एप्लीकेशन को लिख कर अपना काम आसानी से करा सकते हैं और आपको किसी से पूछने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी|

इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा के एक दम सही फॉर्मेट में आपको Bank Application in Hindi कैसे लिखनी है जिससे की बैंक अधिकारी आपकी प्रॉब्लम को आसानी से समझ सके और उसका समाधान कर सके|

बैंक्स में बहुत से काम ऐसे होते हैं जो बिना एप्लीकेशन के नहीं होते हैं और बैंक अधिकारी अक्सर आपको (Banks Application in Hindi) एप्लीकेशन लिखने के लिए बोलते हैं| ऐसे आपको समझ नहीं आता होगा के एप्लीकेशन का फॉर्मेट क्या होगा और किस तरह से इस को लिखा जाए ताकि बैंक अधिकारी आपकी उस समस्या का समाधान कर सके| इस लिए एप्लीकेशन का लिखना आना जरुरी है| इस लिए आज की इस पोस्ट में मैं आपको एक एक कर के सभी प्रकार की एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा के कैसे लिखे|

New bank account open Application in Hindi करने के लिए अगर आप बैंक को एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए फॉर्मेट के हिसाब से एप्लीकेशन लिख सकते हैं|

Bank Application in Hindi
सेवामें,
      श्रीमान शाखा प्रबंधक 
     { बैंक और शाखा का नाम}

विषय: नया बैंक खाता खोलने हेतु|

मोहदय,
नम्र निवेदन है कि , मेरा नाम (आपका नाम) और मुझे आपके बैंक में बचत खाता / चालू खाता खुलवाना है। बैंक के द्वारा जो विभिन्न सेवाएं दी जाती है ताकि उसका मैं लाभ ले सकूं। मैंने नया खाता खोलने के लिए सभी जरुरी दस्तावेज संलग्न किए है। अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द खाता खुलवा ने का कष्ट करे। मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।

धन्यवाद|					आपका शुभ चिंतक 
दिनांक : …/…./…../			{आपका नाम }       

बैंक में नया खाता खुलवाने के लिए आप ऊपर बताए गए तरीके के अनुसार एप्लीकेशन लिख कर बैंक अधिकारी को दे सकते हैं जिससे उससे आसानी से समझ आ जाए की आपकी समस्या क्या है और उनको क्या कार्यवाही करनी है|

Bank Application for ATM Card in Hindi अगर्र आपका एटीएम कार्ड गुम हो गया है या फिर किसी ओर कारण के चलते आप एटीएम कार्ड को बंद करवाना चाहते हैं तो आपको बैंक को एप्लीकेशन लिख कर देना होगा और उसमें बताना होगा के इस कारण से मैं अपना एटीएम कार्ड बंद करवाना चाहता हूँ| Bank Application for ATM Card in Hindi में लिखने के लिए नीचे दिए गए फॉर्मेट के हिसाब से लिखें|

Bank Application for ATM Card in Hindi
Bank Application for ATM Card in Hindi
सेवामें,
      श्रीमान शाखा प्रबंधक 
     { बैंक और शाखा का नाम}

विषय: एटीएम कार्ड बंद करवाने हेतु|

मोहदय,
नम्र निवेदन है कि , मेरा नाम (आपका नाम) और मेरा  आपके बैंक में बचत खाता [खाता संख्या ]है, जिसका मुझे एटीएम कार्ड दीया गया था जिसे में अब किसी निजी कारण से बंद करना चाहता हूँ| अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मेरा एटीएम कार्ड बंद करने का कष्ट करे। मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।

धन्यवाद|					आपका शुभ चिंतक 
दिनांक : …/…./…../			{आपका नाम }

इसी तरह अगर आपको नया एटीएम कार्ड लेना है तो (Bank Application for ATM Card in Hindi) आपको इस एप्लीकेशन के फॉर्मेट में थोड़ा सा चेंज करना पड़ेगा| आपको विषय के अंदर नया एटीएम कार्ड प्राप्त करने हेतू लिखना होगा और नीचे आपको बंद करवाने की जगह बैंक को लिखना होगा की आपको अपने खाते के लिए नया एटीएम कार्ड चाहिए इसलिए इसे जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जाए|

बहुत बार ऐसा हो जाता है की हमारी गलती की वजह से हम पैसे गलत खाते में जमा करा देते हैं और बाद में हमें एहसास होता है की हमने पैसे गलत खाते में जमा करवा दिए| गलत खाते में पैसे जमा होने के बाद आपको बैंक को एप्लीकेशन लिख कर देनी होगी जिसके कारण बैंक अपनी आगे की प्रोसेस को पूरा कर सके|

सेवामें,
      श्रीमान शाखा प्रबंधक 
     { बैंक और शाखा का नाम}

विषय: गलत खाते में जमा हुए पैसे लेने हेतु अवेदन|

मोहदय,
नम्र निवेदन है कि , मेरा नाम (आपका नाम) और मेरा  आपके बैंक में बचत खाता [खाता संख्या ]है|पैसे जमा करवाते वक़्त मैंने गलती से किसी और के खाते में पैसे जमा करवा दिए|
जिस खाता संख्यां में पैसे जमा हुए हैं उसका पूरा विवरण इस प्रकार है|

[खाता संख्या]
[बैंक का नाम]
[ट्रांजेक्शन नंबर]
[तारीख]
अतः आपसे निवेदन है की गलत खाते में जमा हुए पैसे जल्द से जल्द मेरे खाते में वापस जमा करने का कष्ट करे| आपकी अती कृपा होगी|

धन्यवाद|					आपका शुभ चिंतक 
दिनांक : …/…./…../			{आपका नाम } 

Bank account खुलवाते वक़्त अगर आपने अपने खाते में मोबाइल नंबर को अपडेट नहीं किया था और अब आप चाहते हैं की आप अपने खाते के साथ मोबाइल नंबर को जोड़े ताकि आप सभी तरह के लेन देन को देख सके|

इसके लिए आपको साथ में बैंक का मोबाइल नंबर अपडेट फॉर्म भी साथ में भरना होगा जिसके अंदर आपको आपका खता संख्या और मोबाइल नंबर जो भी आप जुडवाना चाहते हैं उसकी जानकारी भरनी होगी| तो आइए देखते हैं नया मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए बैंक को एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है|

सेवामें,
      श्रीमान शाखा प्रबंधक 
     { बैंक और शाखा का नाम}

विषय: बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु अवेदन|

मोहदय,
नम्र निवेदन है कि , मेरा नाम (आपका नाम) और मेरा  आपके बैंक में बचत खाता [खाता संख्या ]है|मेरे खाते के साथ मेरे मोबाइल नंबर (आपका मोबाइल नंबर) अपडेट नहीं है जिसके कारण बैंक से होने वाले किसी भी लेन-देन का मैसेज मुझे प्राप्त नहीं होता|
अतः आपसे निवेदन है की मेरे खाते के साथ मेरे मोबाइल नंबर को जल्द से जल्द अपडेट करें| आपकी अती कृपा होगी|

धन्यवाद|					आपका शुभ चिंतक 
दिनांक : …/…./…../			{आपका नाम } 
                                        (मोबाइल नंबर) 
                                        (आपका पता)

जब आप अपने बैंक अकाउंट के खाते को एक ब्रांच (Bank Account Transfer Application in Hindi) से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहते हैं तब आपको Account Transfer Application in Hindi में लिखने की जरुरत पड़ती है| अगर आप नहीं जानते है के कैसे आप इस को लिखें तो नीचे दीए गए फॉर्मेट के अनुसार आप आसानी से Bank Account Transfer Application in Hindi को लिख लोगे|

सेवामें,
      श्रीमान शाखा प्रबंधक 
     { बैंक और शाखा का नाम}

विषय: बैंक खाते को दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करवाने हेतु अवेदन|

मोहदय,
नम्र निवेदन है कि , मेरा नाम (आपका नाम) और मेरा  आपके बैंक में बचत खाता [खाता संख्या ]है|लेकिन कुछ कारणों से मैं (जगह का नाम) शिफ्ट हो गया हूँ इसलिए मैं अपना खाता {बैंक शाखा,पता,आईएफसी} में ट्रांसफर करवाना चाहता हूँ| इसलिए आप जल्द से जल्द मेरा खता ट्रांसफर करने की कोशिश करे ताकि में अपनी नजदीकी ब्रांच में बैंक से संबंधित सभी कार्य को आसानी से करवा सकू|
आपकी अती कृपा होगी|  

धन्यवाद|					आपका शुभ चिंतक 
दिनांक : …/…./…../			{आपका नाम } 
                                        (मोबाइल नंबर) 
                                        (आपका पता)

खाता खुलवाते वक़्त अगर आपने चेक बुक नहीं ली थी या फिर जो चेक आपको मिले थे वो पूरे इस्तेमाल हो गए है और अब आप नई चेक बुक चाहते हैं तो आपको बैंक को एप्लीकेशन लिखनी होगी|

 सेवामें,
      श्रीमान शाखा प्रबंधक 
     { बैंक और शाखा का नाम}

विषय: चेक बूक जारी करने हेतु आवेदन|

मोहदय,
नम्र निवेदन है कि , मेरा नाम (आपका नाम) और मेरा  आपके बैंक में बचत खाता [खाता संख्या ]है, मुझे अपने इस खाते के लिए चेक बूक जारी करें ताकि पैसे के लेन-देन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो| मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।

धन्यवाद|					आपका शुभ चिंतक 
दिनांक : …/…./…../			{आपका नाम } 
                                        (मोबाइल नंबर) 
                                        (आपका पता)

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है आपको आज की ये पोस्ट “Bank Application in Hindi” को पढ़कर आपने भी बैंक को किस तरह एप्लीकेशन लिखते हैं इस चीज को समझ लिया होगा| अगर आपको ये जानकारी पसंद आई होतो इसे शेयर करें ताकि दूसरे लोग भी इससे लाभ उठा सके|

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x