Balo Ko Ghana Kaise Kare: पतले बालों को घने और लंबे करने के घरेलू उपाय

Balo Ko Ghana Kaise Kare – ये प्रशन हम सभी के मन में आता है, क्यूंकि वर्तमान में हर कोई बालों की समस्या से जूझ रहा है| खासकर के टीन ऐज में बालों का कमजोर होना और पतले होना ऐसा लगता है जैसे अब ये एक आम बीमारी हो चुकी है| हर कोई अपने बालों को लेकर चिंतित है| इसके लिए महंगे महंगे आयल और शैम्पू पर पैसे खर्च किए जाते हैं ताकि बालों का सौन्दर्य बना रहे|

इसीलिए आपकी समस्या को दूर करने के लिए हम आज की इस पोस्ट में विस्तार से बात करेंगे के आखिर “Balo Ko Ghana Kaise Karein Gharelu Upay “ में हम विस्तार से सभी पहलुओं पर नज़र डालेंगे|

Balo Ko Ghana Kaise Karein Gharelu Upay

क्या आप भी अपने पतले, बेजान और झड़ते बालों से शर्मिंदा महसूस करते हैं? क्या आप भी ये सोच कर (Balo Ko Ghana Kaise Karein) परेशान हो रहे हैं, तो अब परेशान होना बंद कर दीजिए! “पतले बालों को घना कैसे बनाएं” इस सवाल का जवाब आपके रसोईघर में ही छुपा हुआ है, जिसे आपको पहचान कर सही से इस्तेमाल करन है|

कुछ प्राकृतिक और घरेलूं नुस्खें ऐसे हैं जो आपके बालों की चमक और रोनक को दोबारा लौटा सकते हैं|इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और इसे समझें ताकि आपकी समस्या का समाधान हो सके|

1.बालों की नियमिर सफाई (Wash Hair Regularly)

दिन भर में हमारे बालों के अंदर धूल मिटटी जमती रहती है, जो बालों के छिद्रों को ब्लॉक करती है और बालों की ग्रोथ पर असर डालती है, ये कई तरह की समस्या बालों के अंदर उत्पन्न कर सकती है, इसलिए बालों को नियमित रूप से धोना इस समस्या से छुटकारा दे सकता है|अपने बालों की रोजाना सफाई करें|

2. नशा करने से बचे

अगर आपको अपनी बॉडी के साथ साथ Balo Ko Ghana Kaise Karein का राज भी जानना है, तो आपको नशे से दूर रहना होगा| शराब, तम्बाकू और दूसरे नशीले पदार्थ अंदर से आपके शरीर को खोखला करते हैं, जिससे शरीर के अंदर कई तरह की पोषक तत्वों की कमी आ जाती है| इसलिए “बालों को घना कैसे करें” इसके लिए प्रॉपर तरीके से सभी चीजों को फॉलो करना होगा|

3. बालों के लिए अच्छी पोषक युक्त डाइट लें

हमारी बॉडी के अंदर कई तरह से रसायन, प्रोटीन और मिनरल्स होते हैं जो बॉडी को बनाने में और शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं| ऐसा नहीं है के आप ऊपर से तो बालों में अच्छा शैम्पू और कंडिशनर लगा रहे हैं, लेकिन बालों की जड़ों को मजबूत करने के लिए जो पोषक तत्व जरुरी है, उन्हें अपनी डाइट में शामिल नहीं कर रहे हैं|

अपने balo ko ghana kaise kare अगर इसके बारे में चिंतित हैं, तो पहले अपनी डाइट को सुधारें| आप अपने आहार के अंदर पोषक तत्वों को शामिल करें| बालों की ग्रोथ के लिए केराटिन नामक प्रोटीन बहुत आवश्यक होता है, इसलिए अपनी डाइट में प्रोटीन को शामिल करें, इसके अलावा, जिंक, आयरन, विटामिन सी, बिटामिन बी-कॉम्प्लेक्स, विटामिन डी, विटामिन ई, ओमेगा3 फैटी एसिड जैसे पोषक तत्वों को शामिल करें|

4. कद्दू के बीच का सेवन (Pumpkin Seeds for Hair Growth)

Balo Ko Ghana Kaise Karein Gharelu Upay

कद्दू के बीज (Pumpkin Seeds) बालों की ग्रोथ के लिए बेहद ज्यादा फायदेमंद हैं| इस के अंदर जिंक होता है जो जड़ों को मज़बूत बनाता है, और डैंड्रफ जैसी समस्याओं को कम करता है| इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड आपके सर की स्कैल्प को नमी देता है, और बालों को घना बनाने में मदद करता है|

अगर आप balo ko mota ghana kaise kare इसके बारे में सर्च कर रहे हैं तो pumpkin seeds एक अच्छा उपाय है| इसमें आयरन, प्रोटीन और विटामिन E पाए जाते हैं जो बालों को टूटने से बचाते हैं और स्कैल्प में रक्त संचार सुधारते हैं| इनमें मौजूद फाइटोस्टेरॉल्स DHT हार्मोन को ब्लॉक कर पैटर्न बाल्डनेस को रोकने में सहायक होते हैं|

इसलिए रोजाना अपनी डाइट में एक चम्मच पम्पकिन सीड्स को खाने के लिए इस्तेमाल करे ये आपको सभी जरुरी पोषक तत्व प्रदान करेगा|

Read Also: L-arginine Supplements Top 5 Benefits for Men: पुरुषों के लिए नेचुरल स्टैमिना बूस्टर सप्लीमेंट्स

5. पम्पकिन सीड्स आयल (Pumpkin Seeds Oil for Hair Growth)

अगर आप इन्टरनेट पर सर्च कर रहे हैं के balo ko ghana kaise kare 10 din me तो यकीन मानिए, पम्पकिन सीड्स के साथ साथ पम्पकिन आयल भी आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में बहुत कारगर साबित होगा| इसके अंदर DHT Blocker है, जो DHT हार्मोन को ब्लॉक करता है, जिससे आपके बाल गिरने, और कमजोर होने से बच जाते हैं|

5. ऑलिव आयल की मालिश

Pumpkin Seeds Oil के अलावा बालों को घना और लंबा करने के लिए Olive Oil Benefit for Hair भी बहुत फायदेमंद है, इसके अंदर विटामिन ई और एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं, जो बालों की जड़ों जरुरी पोषकत तत्व देते हैं, ऑलिव आयल की मालिश से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और नए बाल उगने में भी ये आपकी हेल्प कर सकता है| इसकी मालिश से बाल मजबूत घने और चमकदार बनते हैं|

6. आंवल, रीठा और शिकाकाई बालों को घना करने के लिए

आंवला, रीठा, और शिकाकाई तीनों का बराबर मात्रा में लेकर पाउडर बना लें और एक ग्लास पानी में एक चम्मच नहाने से एक घंटे पहले भिगोकर छोड़ दें, और फिर इस पानी से सर को धो लें| यह नुस्खा बहुत कारगर है, जिसे आयुर्वेद के मशहूर चिकित्सार स्वर्गीय डॉ. राजीव दिक्सित जी ने अपने यूट्यूब पर भी शेयर किया है|

Courtesy: Rajiv Dixit Ji Official

यह नुस्खा आपके बालों को लम्बा, घना और चमकदार बनाता है, इसके साथ ही बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है जिससे बाल कमजोर होकर झड़ना बंद हो जाते हैं|

7.नारियल तेल की मालिश

नारियल तेल भी बालों की हेल्थ के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है, ये आपके स्कैल्प से रुसी को दूर करता है, और बालों को प्राकर्तिक तरीके से चमक प्रदान करता है और उन्हें मोटा करता है| नहाने से रोज एक घंटा पहले अपने बालों में हल्के हाथों से नारियल तेल की मालिश करें और उसके बाद नहा लें|

इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार बनेगे| साथ ही कमजोर होकर जो बाल झड रहे हैं, ये उनकी जड़ों को मजबूत करेगा| बस इस बात का ध्यान रहे नारियल तेल शुद्ध हो|

8. एलोवेरा की मालिश बालों को घना करने के लिए (Aloe vera for Hair Thickness)

एलोवेरा बालों को घना और मजबूत बनाने में मदद करता है| इसमें मौजूद विटामिन्स और एंजाइम्स स्कैल्प को पोषण देकर हेयर ग्रोथ बढ़ाते हैं और बालों को थिक बनाते हैं| एक ताज़ा एलोवेरा लीजिए और उसके अंदर से जेल निकाल लीजिए| इस जेल को मिक्स कर लीजिए और उस गेल का लेप आप अपने बालों के अंदर लगाए| एक घंटे बाद इसे धो लें, एक सप्ताह के अंदर ही आप अपने बालों के अंदर परिवर्तन देखेंगे|

नोट : इस लेख में जो भी जानकारी शेयर की गई है, वो जनरल इनफार्मेशन और व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर शेयर की गई है, किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह जरुर लें, क्यूंकि हर व्यक्ति की शारीरिक कंडीशन अलग होती है|

निष्कर्ष

आज के इस लेख “Balo Ko Ghana Kaise Kare” में हमने आपको विस्तार से समझाया है के अपने बालों की अच्छी सेहत के लिए आपको क्या करना चाहिए| प्राकृतिक तरिसे आप अपने बालों को घना और मजबूत बना सकते हैं| इसके लिए ऊपर बताई हुई टिप्स को फॉलो करें और जानकारी पसंद आए तो इसे दूसरों तक शेयर करें|

हेल्थ और फिटनेस से जुड़ी ऐसी ही नई नई जानकारियों को प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग के साथ जुड़ सकते हैं| ताकि इसपर जो भी इनफार्मेशन शेयर की जाए वो आप तक सबसे पहले पहुँच सके|

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x