अगर आप ये जानना चाहते हैं की मुद्रा लोन में कोलैटरल सिक्यूरिटी क्या है तो आज का ये लेख “What is Collateral Security in Mudra Loan” शुरू से आखिर तक पढ़े| आपको सारी जानकारी मिलेगी|
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) के जरिए micro unit development and refinance agency (मुद्रा लोन) भारतीय सरकार की एक बहुत ही बेहतरीन योजना है|
What is Collateral Security?
Collateral Security लोन में वह सिक्यूरिटी होती है जिसके बदले आप बैंक से लोन प्राप्त करते हैं और लोन के बदले आपको बैंक के पास कुछ गिरवी रखना होता है|
अगर आप गोल्ड के बदले लोन लेते हैं तो आपका गोल्ड बैंक के लिए कोलैटरल सिक्यूरिटी है, इसी तरह जमीन और दूसरी चीजों को गिरवी रखने को कोलैटरल सिक्यूरिटी कहते हैं|
What is Collateral Security in Mudra Loan?
अगर हम मुद्रा लोन में कोलैटरल सिक्यूरिटी की बात करें तो मुद्रा लोन में आपको बैंक को किसी तरह की कोई सिक्यूरिटी देने की जरुरत नहीं है|
यह भारत सरकार द्वारा एक कोलैटरल free लोन होता है जहाँ आप 50 हज़ार से लेकर 10 लाख तक की लोन राशी बिना कोई सिक्यूरिटी जमा कराए ले सकते हो|
अगर आप 10 लाख से ज्यादा के लोन चाहते हैं तो आपको फिर दुसरे बिज़नस लोन लेना होगा, क्यूंकि मुद्रा लोन की अधिकतम सीमा बस इतनी ही है|
मुद्रा लोन (PMMY) क्या है – What is Mudra Loan?
मुद्रा लोन भारत सरकार की बहुत अच्छी पहल है जो छोटे कारोबारियों को सशक्त करने के लिए दिया जाता है| यह लोन 50 हज़ार से लेकर 10 लाख से कम तक का दिया जाता है|
जिसके कारण छोटे कारोबारी अपने बिज़नस को अच्छे से बढ़ा सकते हैं और जरुरत के इक्विपमेंट खरीद कर अपने प्रोडक्शन को बढ़ा सकते हैं|
जो बिज़नस मैन अपने कारोबार के लिए 10 लाख से अधिक का लोन चाहता है तो फिर वो दुसरे बैंकों से बिज़नस लोन ले सकता है जहाँ उसे करोड़ तक का लोन प्रोवाइड करवाया जा सकता है|
लेकिन आपका व्यापार अगर छोटा है तो आप मुद्रा लोन ही लें क्यूंकि इसकी ब्याज दर बहुत सस्ती होती है|
मुद्रा लोन के प्रकार- Types of Mudra Loan
मुद्रा लोन 3 तरीके का होता है जिसमें
- शिशु लोन: इसके अंतर्गत 50 हज़ार तक की लोन राशी प्रदान की जाती है|
- किशोर लोन: इसके अंतर्गत 50 हज़ार से लेकर 5 लाख तक की लोन राशी प्रदान की जाती है|
- तरुण लोन: इसके अंतर्गत 5 लाख से लेकर 10 लाख तक की लोन राशी प्रदान की जाती है|
अगर आपको अपने बिज़नस के 10 लाख तक की जरुरत है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ ले सकते हैं, लेकिन अगर आपको इससे अधिक की जरुरत है तो आप बैंक से बिज़नस लोन ले सकते हैं|
Mudra Loan Eligibility
- PM Mudra Loan की eligibility के लिए कुछ योग्यताओं का होना जरुरी है जैसी की सबसे पहले आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो|
- इसके अलावा आपकी फाइनेंसियल हिस्ट्री अच्छी हो, जैसे बैंक से आपका लेन-देन अच्छा रहा हो|
- आप MSME या किसी स्माल माइक्रो यूनिट उद्योग के मालिक हो|
- आप बैंक के लोन डिफाल्टर न रहे हों|
- आपका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड न रहा हो|
अगर आपमें ये सभी योग्यता है तो आप pm mudra loan के लिए योग्य हैं अगर आप में इनमेंसे कोई भी कमी है तो आप इस मुद्रा लोन का लाभ नहीं उठा सकते हैं|
Mudra Loan Documents
अगर आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको mudra loan documents की जरुरत पड़ेगी, अगर आपके पास ये document हैं तो आप आसानी से ये लोन ले सकते हैं|
- आपके पास 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो होनी चाहिए|
- आपका खुद का Identiy proof (पहचानपत्र) होना चाहिए|
- अपने निवास स्थान यानी के residence proof होना चाहिए|
- अगर आप किसी विशेष जाती से हैं तो जैसे sc\st or obc तो इसका कास्ट सर्टिफिकेट होना जरुरी है|
- जिस बिज़नस के लिए लोन लेना चाहते हैं तो उसका Licence होना चाहिए|
- अपने बिज़नस के लिए ख़रीदे जाने वाली वस्तुओं का विवरण और उनका बिल होना चाहिए|
ये सभी दस्तावेज आपको mudra loan application form के साथ बैंक में जमा करवाने होते हैं उसके बाद आगे की process बैंक करता है और देखता है की आप लोन के लिए योग्य हैं या नहीं|
निष्कर्ष
उम्मीद है आपने इस जानकारी “What is Collateral Security in Mudra Loan” को अच्छी तरह से समझ लिया होगा के मुद्रा लोन में आपको किसी भी तरह की कोई सिक्यूरिटी नहीं देनी होती है|
यह लोन बिना किसी अतिरिक्त सिक्यूरिटी के बैंक आपको आसानी से कुछ जरुरी दस्तावेज और लीगल process के बाद प्रोवाइड करवा देता है|
आगर आज का ये लेख आपको अच्छा लगा होतो इसे शेयर करें और ऐसी ही नई नई जानकारियों के लिए हमारे blog को फॉलो करें|
अगर किसी भी तरह का कोई सुझाव होतो नीचे comment बॉक्स में comment करके बताएं या फिर आप हमें contact us page पर कांटेक्ट कर सकते हैं|