Huawei Nova 12 Launch Date in India: जबरदस्त कैमरा और फीचर्स के साथ होगा लांच

Huawei Nova 12 Launch Date in India: इस मोबाइल को जड़ ही भारत के मार्केट में उतारा जा सकता है| हुवेई कंपनी के फोन दूसरी कंपनियों के साथ लगातार मार्केट में अपनी पकड़ को बनाए हुए हैं और एक से बढ़कर एक फोन लगातार मार्केट में उतार रही है| Huawei Nova 12 और Huawei Nova 12 Ultra को चीनी मार्केट में अभी लांच किया गया है और भारत में भी ये फोन जल्द ही लांच हो जाएगा|

Huawei Nova 12 Launch Date in India

Huawei Nova 12 का चीनी बाज़ार में लांच होने के बाद यूजर्स को इसके भारत के बाजारों में आने का इन्तेजार है, हालांकि ये भारतीय बाज़ार में कब उतारा जाएगा इसकी अभी तक हुवेई कंपनी की तरफ से कोई अधिकारीक तौर पर कोई जानकारी नहीं है| लेकिन कई बड़ी बड़ी टेक्नोलॉजी website के अनुसार कंपनी इस फोन को नए साल में भारत के बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध करवा सकती है|

डिस्प्ले के मामले में हुवेई का Huawei Nova 12 फोन बहुत ही खास होने वाला है क्यूंकि इस फोन के अंदर 6.7 इंच के बड़े आकार की OLED Screen की display है| 1080×2412 Pexel का इसकी स्क्रीन की resolution साइज़ रखा गया है| इस मोबाइल की pexel density 394 PPI है, फोन की स्क्रीन को स्मूथ बनाने के लिए इसके अंदर 120 Hz का आपको रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जाएगा|

फोन की कैमरा quality को बेहतर करने के लिए हुवेई ने इस फोन के अंदर ट्रिपल कैमरा सेटअप को फिक्स किया है| इस फोन के अंदर वाइड एंगल कैमरे की साइज़ 50 मेगापिक्सल है, इस फोन में अल्ट्रा वाइड कैमरे की साइज़ 12MP है तो वहीँ इसके टेलीफोटो कैमरे की साइज़ 8MP रखी गई है|

इस फोन को कैमरे की द्रष्टि से जो ख़ास बनाता है तो वो इसका 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो की आपको 4k @ 30 fps पर आपको विडियो रिकॉर्डिंग का आनंद देगा| एलईडी फ़्लैश लाइट को फोन के अंदर बेक साइड में कैमरे के नीचे फिट किया गया है|

https://www.youtube.com/watch?v=s61weJD1CqE
____Courtesy: Black MOB

इस मोबाइल को फ़ास्ट प्रोसेसर से जोड़ा गया है ताकि ये बहुत आसानी से बिना हैंग हुए स्मूथली काम कर सके| फोन को पावरफुल बनाने के लिए इसके अंदर Hisilicon Kirin 820 5G का प्रोसेसर लगाया हुआ है| चीन में इस प्रोसेसर को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है और यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क को भी अच्छा सपोर्ट करता है|

बैटरी को लम्बे समय तक चलने के लिए इसके अंदर 4800 mAh की बैटरी को जोड़ा गया है जिसको 100 वाट के चार्जर के साथ उपलब्ध करवाया जाएगा जो बहुत फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है| यह फोन पुरे 30 मिनट का समय लेगा 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में| कंपनी ने फोन को चार्ज करने के लिए USB Type – C चार्जर की सुविधा साथ में दी है|

Huawei Nova 12 Price in India

इस फोन की कीमत भारत में क्या होगी अभी इसका कोई अंदाज़ा नहीं है लेकिन फेमस गेजेट website 91mobiles के अनुसार यह कंपनी इस फोन को भारत में करीब 32,990 रूपए में भारतीय बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध करवा सकती है|

Huawei Nova 12 Rivals

भारत के बाज़ार में लांच होने के बाद हुवेई कंपनी का ये फोन बड़े बड़े मोबाइल्स को टक्कर देने वाला है| इसकी टक्कर विवो के XIOO Pro और Honar X9b के साथ इस मोबाइल का सीधा कम्पटीशन देखा जाएगा| देखने की बात ये होगी के लांच होने के बाद हुवेई का ये मोबाइल भारतीय बाज़ार में कितना पसंद किया जाता है| अगर आपको Huawei Nova 12 Launch Date in India पसंद आई तो इसे लिखे और शेयर करें और ऐसी ही नई नई अपडेट के लिए हमारे blog के साथ बने रहिए|

Read Also:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x