IQOO 12 Review in Hindi: पावरफुल प्रोसेसर और जबरदस्त फीचर्स के साथ, जानिए कीमत

IQOO 12 Review in Hindi: मोबाइल के शोकीन लोगों के लिए हमारे blog पर एक और ताज़ा और जबरदस्त मोबाइल की कीमत और उसके फीचर्स और साथ ही भारत में उसकी कीमत पर बात करेंगे| IQOO 12 Review की हम बात करें तो ये भारत के बाज़ार में लांच होते ही धमाका मचा दिया है| इस हैंडसेट को सबसे ज्यादा ख़ास जो बनाता है वो इसका आधुनिक क्वालकॉम 8 जेन 3 SoC तकनीक से लेस इसका प्रोसेसर है| यह फ़ोन अपने पिछले संस्करण IQOO 11 से ज्यादा फीचर्स के साथ उपलब्ध है|

Features: IQOO 12 Review in Hindi

IQOO 12 के इस फ़ोन के अंदर 6.78″ LTPO Amoled display को रखा गया है, जो इसकी गति को IHz और 144Hz के बिच स्विच करने में आसानी उत्पन्न करता है| साथ ही इसका resolution 1200x2800p और 3000 निट्स ब्राइटनेस को भी दिया गया है| यह स्मार्टफोन 2160Hz PWM डिमिंग और HDR10+ सिस्टम को सपोर्ट करता है| फोन की display और स्क्रीन resolution इस फोन का बहुत ही शानदार है जिसका आनंद आप movie देखते हुए उठा सकते हैं|

फ्लैगशिप के आधार पर इसका resolution थोड़ा कम मान सकते हैं, लेकिन विभिन्न रंगों के साथ यह एक बेहतरीन स्क्रीन को प्रदर्शित करता है|

IQOO का ये स्मार्टफोन देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगता है| इसको आकर्षक बनाने के लिए इस फोन के बाहरी लुक पर भी बहुत ज्यादा ध्यान दिया गया है| इस मोबाइल का एल्युमीनियम फ्रेम और और ग्लास बेक पैनल ग्रिप की पकड़ को मजबूत करता है| इसके ब्लैक पैनल पर अगर ध्यान दिया जाए तो पीछे की और जो बैक कैमरा दिया गया है और सतह से थोड़ा ऊपर की और उठा हुआ है|

इस मोबाइल के बाहरी लुक के अंदर इसके फ्रंट ग्लास और बैक पैनल को मिलाकर ऐसा तैयार किया गया है के ताकि इसको पकड़ते समय आपकी ऊँगली में कोई रगड़ न लगे| इसके पीछे जो एलइडी लाइट दी गई है उसको एक लम्बे कटआउट में रखा गया है|

इस मोबाइल को जो सबसे ख़ास बनाता है वो इसका फ़ास्ट प्रोसेसर है जो मोबाइल को पॉवर प्रोवाइड करवाता है| इस मोबाइल के अंदर ओक्टा कोर स्नेपड्रैगन 8 जेन का प्रोसेसर है जो इसकी कार्य करने की क्षमता को बहुत फ़ास्ट बना देता है| गेमिंग लवर्स के लिए यह फोन बहुत ही खास है क्यूंकि इसका फ़ास्ट प्रोसेसर गेमिंग के एक्सपीरियंस को भी बहुत फ़ास्ट कर देता है|

IQOO 12 Review in Hindi में अगर इसकी स्टोरेज की बात करें तो इस मोबाइल के अंदर एक्सपेंडेबल स्टोरेज के फीचर्स को नहीं रखा गया है क्यूंकि इसके अंदर स्टोरेज के लिए 256 gb इंटरनल स्टोरेज दिया गया है अगर रैम की बात करें तो इस मोबाइल में 16 gb रैम की सुविधा उपलब्ध है| स्टोरेज की द्रष्टि से भी ये फोन ठीक ठाक है|

____Courtesy: Techno Ruhez

कैमरे को quality प्रोवाइड करवाने के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है और रियर कैमरे के लिए तीन रियर कैमरे उपलब्ध है जो की 50 मेगापिक्सल, 64 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल में उपलब्ध है|

IQOO 12 Price in India

IQ00 12 की प्राइस की बात करें तो इस स्मार्टफोन की प्राइस को भारत में 52,999 रूपए में Amazon पर 26 December, 2023 से उपलब्ध हो गया है|

IQ00 12 Review in Hindi: Full Specification

IQOO 12 Review in HindiIQOO 12 Specification
Brand IQ
Battery5000 mAh
Model12
ScreenTouch Screen
Display6.78” LTPO Amoled Display
Resolution1260×2800 Pexel
CameraFront 16 MP, Rear Camera 50+64+50 MP
ProcessorOcta Core
ModelSnapdragon 8 Gen
ConnectivityWifi
Network5G
SensorFingerprint Sensor
ChargerUSB Type C
Storage16GB RAM, 256GB Internal Storage
Price52999 Rs on Amazon
____IQOO 12 Specification

IQOO 12 Rival

IQOO 12 Review in Hindi में हमने फ़ोन की स्पेसिफिकेशन, इसके फीचर्स और इसकी प्राइस और प्रोसेसर के बारे में विस्तार से जाना है| IQ का ये मोबाइल 12 December, 2023 को मार्केट में लांच हो गया है और online बिक्री के लिए 26 December, 2023 से amazon पर उपलब्ध है| अपने रिलीज के साथ ही IQ00 12 ने मार्केट में दीगर मोबाइल Oppo Reno 10T के साथ कम्पीटीशन को बढ़ा दिया है, क्यूंकि इस मोबाइल का प्रोसेसर अच्छा होने के कारण ये गेमिंग को पसंद करने वाले लोगों के लिए पहली पसंद बन सकता है|

Read Also:

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Price in India: दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में मचाएगा तूफ़ान

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x