Kotak Mahindra Bank CRN Number Kaise Pata Kare: अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक के कस्टमर है और आप अपने बैंक का CRN number के बारे में पता करना चाहते हैं और आप इसे नहीं खोज पा रहे है तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको kotak mahindra bank crn number kaise pata kare इसके बारे में विस्तार से बताऊंगा| इसके लिए आपको इस लेख के साथ शुरू से लेकर आखिर तक बना रहना पड़ेगा|
CRN Number Kya Hota Hai – What is CRN Number?
CRN number (What is CRN Number?) 9 डिजिट का एक यूनिक नंबर होता है जिसे Customer Relation Number कहा जाता है| ये बैंक की तरफ से उन लोगों को दिया जाता है जिनका बैंक में खाता होता है जो की एक विशिष्ट संख्या है| CRN number का इस्तेमाल बैंक अपने ग्राहकों की लेन-देन की सभी गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए करता है| इसके अलावा CRN number का इस्तेमाल कोटक बैंक की ब्रांच की पहचान के लिए भी उपयोग करता है|
आपका खाता कोटक महिंद्रा बैंक में होगा और आपको कई बार कोटक महिंद्रा बैंक की नेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन करने के लिए कई CRN number की जरुरत जरुर पड़ी होगी| लेकिन कई बार ऐसा होता है हम अपना सीआरएन (CRN number) भूल जाते हैं (सीआरएन नंबर क्या होता है)और हमें समझ नहीं आता के आखिर सीआरएन नंबर का पता कैसे लगाया जाए| आज के इस लेख में, मैं आपको कुछ तरीके बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप Kotak Mahindra Bank CRN Number Kaise Pata Kare इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर पाएँगे|
Kotak Mahindra Bank CRN Number Kaise Pata Kare
कोटक महिंद्रा (kotak mahindra crn number kaise nikale) बैंक सीआरएन नंबर पता करना बहु ही आसान है, इसको आप अलग अलग तरीकों से पता कर सकते हैं, आइए इसे विस्तार से देखते हैं-
Debit Card की मदद से CRN Number पता करें
कोटक महिंद्रा बैंक (bank crn number kya hota hai)में खाता खुलवाने के बाद आपने बैंक से डेबिट कार्ड लिया होगा| इस डेबिट कार्ड के नीचे बाएँ तरफ कोटक बैंक का CRN number आपको लिखा हुआ मिल जाएगा| अगर आपने या तो डेबिट कार्ड की सुविधा ली नहीं है या फिर आपका कार्ड कहीं खो गया है तो आप इस पोस्ट के दूसरे बताए गए तरीकों से सीआरएन नंबर का पता कर सकते हैं|
SMS के जरिए सीआरएन नंबर का पता करें
खाता खुलवाते वक़्त बैंक में अगर आपने अपना मोबाइल नंबर लिंक करवाया है तो आप उसकी मदद से सीआरएन नंबर का पता लगा सकते हैं| आपका जो भी मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड हैं उससे आपको मैसेज भेजना होगा| मैसेज भेजने के लिए आपको मैसेज एप्प को ओपन कर लेना है और इसके अंदर ‘CRN‘ टाइप करना है और इस मैसेज को 9971056767 पर सेंड कर देना है| बहुत जल्द ही आपको बैंक के द्वारा sms के माध्यम से CRN number उपलब्ध करवा दिया जाएगा|
चेकबुक और पासबुक से पता करें सीआरएन नंबर
कोटक महिंद्रा बैंक के कस्टमर अपने खाते की पासबुक के पहले ही पेज पर अपना सीआरएन नंबर का पता कर सकते हैं| हर पासबुक के अंदर उसका नाम, अकाउंट नंबर, पता और सीआरएन नंबर दिया हुआ रहता है| इसलिए आप इसे अपने पासबुक के जरिए इसका पता लगा सकते हैं| इसके अलावा चेकबुक पर भी आपको अपना CRN नंबर लिखा हुआ दिखाई दे जाएगा|
कोटक महिंद्रा बैंक अपने हर एक खाताधारक को सीआरएन नंबर प्रोवाइड करवाता है| अगर आप अपना नंबर भूल गए हैं या आपको पता नहीं है के कैसे सीआरएन नंबर का पता करना है तो ऊपर बताए गए इन तरीकों से पता कर सकते हैं|
निष्कर्ष
उम्मीद है आज के इस लेख “Kotak Mahindra Bank CRN Number Kaise Pata Kare” में आपको सीआरएन नंबर क्या है और इसका कैसे पता करें इसके बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी| बैंकिंग से जुड़ी ऐसी ही नई नई जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूलें|
FAQs
मुझे अपना सीआरएन नंबर कहां मिल सकता है?
आप अपना सीआरएन नंबर को कुछ तरीकों से पता कर सकते हैं-
1. डेबिट कार्ड पर नीचे की तरफ बाएँ और आपका सीआरएन नंबर लिखा हुआ होता है|
2. Registered mobile number से 9971056767 पर ‘CRN’ टाइप करके मैसेज भेजकर प्राप्त कर सकते है|
3. कोटक बैंक द्वारा उपलब्ध करवाई गई पासबुक या फिर चेकबुक के माध्यम से|
सीआरएन नंबर से आप क्या समझते हैं?
सीआरएन को कस्टमर रिलेशन नंबर (customer relation number) के नाम से जाना जाता है यह 9 अंकों का एक यूनिक नंबर है जिससे बैंक अपने ग्राहकों के लेन-देन पर नज़र रखता है| साथ ही बैंक इसका उपयोग बैंक शाखा का पता लगाने के लिए भी करता है|
crn number क्या है
CRN number का इस्तेमाल बैंक अपने ग्राहकों की लेन-देन की सभी गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए करता है| इसके अलावा CRN number का इस्तेमाल कोटक बैंक की ब्रांच की पहचान के लिए भी उपयोग करता है|
Read Also:
What is Merchant Banking in Hindi: जानिए मर्चेंट बैंकिंग के फंक्शन और काम करने का तरीका?