आज के इस लेख msme loan interest rate के बारे में, मैं आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा और साथ भी बताऊंगा के बैंक से msme लोन कैसे प्राप्त करें और कौन कैन से document जरुरी है|
अगर आप एक छोटे व्यापारी हैं और फण्ड की कमी के कारण अपने बिज़नस को ग्रो नहीं कर पा रहे हैं तो आज की ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाली है|
अगर आप बिज़नस करते हैं तो आपको ये पता होगा बिज़नस की ग्रोथ के लिए पैसे कितने important हैं| Product की मैन्युफैक्चरिंग, उसकी मार्केटिंग और सेल्स के लिए में पैसे की जरुरत पड़ती है|
आपने देखा होगा के बड़ी बड़ी कंपनियां आने व्यापार को बढ़ाने के लिए advertisement करती है और उसकी अच्छी मार्केटिंग करती है| इसीलिए वो लोग अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए बिज़नस लोन लेते हैं|
लेकिन अगर हमारा व्यवसाय छोटा है तो हम सोचते हैं की कम ब्याज दर पर बिज़नस लोन कैसे लें और उसकी ब्याज दर भी कम हो जिसके कारण हम अपने व्यापार को आसानी से बढ़ा सके और ब्याज के तौर पर हमें ज्याद पैसे भी बैंक को न देने पड़ें|
ऐसे ही छोटे व्यापारी और लघु उद्योग के लिए सरकार ने उनको बढ़ाने के लिए msme लोन की व्यवस्था की है जिसकी ब्याज दर बहुत ही किफायती होती है और इससे माइक्रो और स्माल बिज़नस को बहुत लाभ होता है|
यह भी पढ़ें : – What is Collateral Security in Mudra Loan?
MSME लोन क्या है – What is MSME Loan?
माइक्रो, स्माल और माध्यम उद्योंगों के लिए भारत सरकार और आरबीआई के दिशा निर्देशों पर एक अन-सिक्योर्ड लोन प्रोवाइड करवाया जाता है, जिसके कारण ये छोटे उद्योग विभिन्न प्रकार के अपने सामान और खर्चों को पूरा कर सके|
MSME लोन कुछ बिज़नस और छोटे enterprises को दिया जाता है जो इसकी category में आते हैं|
Company | Micro | Small | Medium |
---|---|---|---|
Investment Limit | Less then 1 crore | Less then 10 crore | Less then 20 crore |
Turnover Limit | Less then 5 crore | Less then 50 crore | Less then 100 crore |
MSME Loan Interest Rate
Interest rate of msme loan की बात करें तो अलग अलग बैंक की ब्याज दर अलग अलग है और ये depend करता है बैंक पर के कितना लोन है और कितने साल तक के लिए है|
फिर भी यहाँ हम आपको कुछ बैंक की list दे रहे हैं जनरल इनफार्मेशन के लिए ज्यादा जानकारी के लिए आप particular बैंक से जानकारी ले सकते हैं अपने लोन अमाउंट के अनुसार|
Bank Name | Interest Rate |
---|---|
Indian Bank | 8.75 per year |
Punjab and Sindh Bank | 9.05 per year |
Punjab Nation Bank | 9.60 per year |
State Bank of India | 8.25 to 11.05 per year |
UCO Bank | 8.70 per year |
Bank of Baroda | 9.15 per year |
Who is Eligible for MSME Loan
MSME Loan Eligibility के लिए आपका उद्योग, माइक्रो, स्माल और मध्यम उद्योग में registerd होना जरुरी है साथ ही आपका बिज़नस कम से कम 3 साल पुराना हो|
माइक्रो उद्योग
इसके अंदर जो investment आपने machinory और equipments पर किया है उसकी लिमिट 1 करोड़ से ज्यादा नहीं होना चाहिए और साथ ही इसका टर्न ऑवर 5 करोड़ से ज्यादा नहीं होना चाहिए|
स्माल उद्योग
इसमें investment 5 करोड़ से ज्यादा का नहीं होना चाहिए और साथ ही इसका टर्न ऑवर 50 करोड़ से ज्यादा का ना हो|
मध्यम उद्योग
इस category में आपका उद्योग है तो उसका investment 50 करोड़ से ज्यादा का ना हो और साथ ही उसका टर्न ऑवर 100 करोड़ से ज्यादा ना हो|
आगर आपका बिज़नस इनमें से किसी को फॉलो करता है तो आप msme loan के लिए eligibal हैं और आप किसी भी बैंक से ये लोन प्राप्त कर सकते हैं|
एमएसएमई लोन के लिए जरुरी दस्तावेज
लोन लेने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है उनके बिना आप लोन नहीं ले सकते हैं| इसी तरह msme loan के लिए आपको कुछ document की जरुरत रहती है जो इस प्रकार है|
#1. Application Form
एप्लीकेशन फॉर्म को एक दम सही तरीके से भरना जरुरी है, एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर बाकी doccument के साथ attach करें|
#2. Photograph
जो कैंडिडेट लोन लेना चाहता है उसकी पासपोर्ट साइज़ फोटो एप्लीकेशन फॉर्म के साथ attach करें|
#3. Identyproof
MSME loan के लिए लोन धारक को अपनी पहचान से संबंधित जरुरी दस्तावेज लगाने जरुरी है जो इस प्रकार हैं –
- Pan Card
- Adhar card
- Voter Id Card
- Driving Licence
- Passport
अपनी पहचान के लिए इनमें से किसी भी document को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ attach जरुर करें|
#4. Residence Proof
जो भी कैंडिडेट msme loan के लिए apply कर रहा है उसको अपने रेजिडेंस यानी के निवास स्थान का प्रूफ देना जरुरी है|
- Ration Card
- Electricity Bill – 3 महीने से ज्यादा पुराना न हो|
- Passport
- Adhar Card
- Driving License
#5. Business Address Proof
जो भी कैंडिडेट इस लोन के लिए apply कर रहा है उसको अपने बिज़नस का address और उससे संबंधित document की डिटेल देनी जरुरी होती है|
- Trade License
- Lease Agreement
- Sales Tax Certificate
- Utility Bill – जो आपके बिज़नस के नाम से registered हो जैसे टेलिफोन या बिजली का बिल|
निष्कर्ष
उम्मीद है आज की ये पोस्ट “MSME Loan Interet Rate, Eligibility, Document Require” को आपने अच्छे से समझ लिया होगा|
अगर आपको ये जानकारी पसंद आए तो इसे शेयर करें और ऐसी ही नई नई अपडेट के लिए हमारे blog को फॉलो करें|