One Plus Ace 2 Pro Launch Date in India: – वनप्लस के मोबाइल्स ने मार्केट में अपनी धाक जमाई हुई है| ये अपनी क्वालिटी के कारण ये फोन मार्केट में बहुत ज्यादा प्रचलित है| इसलिए अब वनप्लस एक बार फिर से भारत के बाजारों में मोबाइल्स की दुनिया में हलचल मचाने आ रहा है| इस फोन का नाम One Plus Ace 2 Pro है जिसको जल्द ही भारत के बाज़ार में उतारा जाएगा|
यह फोन पिछले साल अगस्त, 2023 में चीनी मार्केट में लॉन्च हो चूका है, लेकिन अब इसे भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी जोरों पर है| इस फोन के फीचर्स को iphone के साथ कमपेयर किया जा रहा है| लेकिन ये कितना आईफोन को टक्कर देता है, ये तो लॉन्च के बाद ही पता चलेगा|
One Plus Ace 2 Pro Launch Date in India
भारत में वनप्लस का ये धमाकेदार फोन कब लॉन्च अभी इसकी कोई अधिकारिक तौर पर वनप्लस की तरफ से कोई अपडेट देखने को नहीं मिली है, लेकिन अगर One Plus Ace 2 Pro Launch Date in India की बात करें तो इस पर फेमस टेक्नोलॉजी website 91mobiles ने बताया है की इस फोन की भारत में 30 अप्रैल, 2024 को लॉन्च होने की संभावना है|
One Plus Ace 2 Pro Full Specification
One Plus Ace 2 Pro Display
One Plus Ace 2 Pro के इस जबरदस्त स्मार्टफोन में आपको स्क्रीन भी बहुत ही खास और बेहतरीन देखने को मिलेगी| इसके अंदर बड़ी साइज़ में आपको AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी जिसका साइज़ 6.74 इंच होगा जो की 1220 x 2772 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ उपलब्ध करवाई जाएगी| इसके अन्दर आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगा| साथ ही इस फोन की स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए AGC Dragontrail glass को भी लगाया जाएगा|
One Plus Ace 2 Pro Storage
स्टोरेज के मामले में भी ये फोन बहुत धमाका करने वाला है क्यूंकि इस फोन के अंदर 12 GB RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज आपको देखने को मिलेगी जो की बहुत ज्यादा है और फोन को बहुत पावरफुल बनाने वाली है|
One Plus Ace 2 Pro Camera
अगर आप फोटोग्राफी, विडियो बनाने और सेल्फी के दीवाने है तो ये फोन आपके लिए बहुत उम्दा और बेहतरीन है| इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है जिसके अंदर आपको वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा 50 MP का होगा, अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा को 8 MP और मैक्रो कैमरे को 2 MP का इस्तेमाल हुआ है जो कैमरा की क्वालिटी में चार चाँद लगाता है|
One Plus Ace 2 Pro फोन के फ्रंट में 16 मेगा-पिकस्ल का कैमरे को यूज किया गया है जो फ्रंट कैमरे से ली हुई फोटोज और विडियो को क्वालिटी प्रदान करता है| इस फोन के प्राइमरी कैमरे से आप 4K@30fps पर विडियो रिकॉर्डिंग का आनंद उठा सकते हैं तो वहीँ आप इस मोबाइल के फ्रंट कैमरे से Full HD @fps पर विडियो का लुत्फ़ उठा पाएँगे|
One Plus Ace 2 Pro Charger & Battery
बड़े बड़े फीचर्स के साथ आपको वनप्लस के इस फोन में बैटरी भी बड़ी और पावरफुल देखने को मिलेगी| इस स्मार्टफोन के अंदर 5000 mAh की बैटरी को रखा गया है| फोन को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए इसके अंदर USB Type – C चार्जर की सुविधा दी गई है जो की 150W के चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिसके कारण ये फोन को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में सिर्फ 17 मिनट का समय लेता है|
One Plus Ace 2 Pro Processor
One Plus Ace 2 Pro processor के मामले भी बहुत ख़ास होने वाला है| कंपनी ने इस फोन के अंदर Qualcomm का लेटेस्ट फ़ास्ट और पावरफुल प्रोसेसर स्नेपड्रैगन 8 जेन 2 को इस्तेमाल किया है जिससे फोन की परफॉरमेंस लेवल बहुत हाई होने वाली है| गेमिंग लवर के लिए यह प्रोसेसर बहुत ख़ास होने वाला है, जिसकी मदद से हाई डेफिनिशन और स्मूथ गेमिंग का लाभ उठा सकते हैं| यह प्रोसेसर हैवी एप्लीकेशन और गेम को रन करने में मदद करता है|
One Plus Ace 2 Pro Price in India
One Plus Ace 2 Pro की कीमत भारतीय बाज़ार में कितनी होने वाली है अभी इसकी कंपनी की तरफ से कोई जानकारी देखने को नहीं मिली है| लेकिन चीन में ये फोन लॉन्च हो चूका है जहाँ इसकी कीमत 2,999 CNY है जिसको अगर भारतीय रूपए में देखें तो 35,133.458 रूपए के करीब होते हैं| इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं के लॉन्च होने के बाद (One Plus Ace 2 Pro Price in India) इस फोन की कीमत भारतीय बाजारों में करीब 35 हज़ार रूपए के आस-पास हो सकती है|
One Plus Ace 2 Pro Rivals
वनप्लस के इस आने वाले स्मार्टफोन की भारतीय बाज़ार में लॉन्च होते ही Vivo V29, Redmi Note 13 Pro Plus 5G, Realme GT 5 के साथ सीधी टक्कर देखने को मिलेगी| Redmi Note 13 Pro Plus कीमत में थोड़ा कम है, लेकिन वनप्लस के इस फोन की कीमत बाकी दूसरे दोनों फोन के आस-पास ही होगी| इसलिए कीमत और फीचर्स में इस फोन की आपस में कमपिटीशन देखने को मिलेगा|
उम्मीद है आज के इस लेख “One Plus Ace 2 Pro Launch Date in India” में आपको वनप्लस के इस मोबाइल के बारे में काफी जानकारी हासिल हुई होगी| ऐसी ही नई नई जानकारियों के लिए हमारे इस blog के साथ जुड़े रहिए|