POCO X6 Pro 5G Price in India: लॉन्च हो चूका है भारत का पहला हाइपर ओएस स्मार्टफोन, Flipkart Sell पर मिलने वाली है भारी छूट, जानिए पूरी डिटेल

Poco X6 Pro 5G Price in India: मोबाइल कंपनियाँ तकिनिकी रूप से रोजाना स्मार्टफोन में नए नए फीचर्स ऐड करती है और उन्हें पहले से ज्यादा ओर बेहतर बनाती है| रोजाना नए नए मॉडल लॉन्च करती है| इसी दिशा में Poco कंपनी भी अपनी सीरिज का नया स्मार्टफोन Poco X6 Pro 5g बहुत जल्दी लॉन्च करने जा रहा है| फोन में बहुत सारे कमाल के फीचर्स हैं| अगर आप भी मोबाइल फोन के शोकीन है तो ये आपको जरूर पसंद आएगा|

Technology और automobile से रिलेटेड आर्टिकल पढ़ने के लिए आप thenewsnotes.com website पर विजिट कर सकते हो जहाँ पर सभी प्रकार के टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से रिलेटेड जानकारी प्रोवाइड करवाई जाती है|

Poco X6 Pro 5G Launch Date in India

Poco के इस मोबाइल फोन (Poco X6 Pro 5G Launch Date in India) की अगर बात करें की ये फोन भारत में कब लॉन्च होने वाला है तो पोको ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी अधिकारी तौर पर घोषणा कर दी है और ये फोन भारत में 11 जनवरी, 2024 को लॉन्च हो चूका है|

और बिक्री के लिए ये फोन Flipkart पर 12 जनवरी, 2024 से उपलब्ध हो जाएगा| इसके साथ ही कंपनी ने flipkart पर 16, जनवरी से सेल की घोषणा भी करदी है जिसके बाद इस मोबाइल फोन पर भारी छूट मिलने वाली है| Flipkart sell पर आप POCO X6 Pro 5G को सिर्फ 19,999 रूपए में ही खरीद सकेंगे जो इसकी असल प्राइस से कम होगी|

POCO X6 Pro 5G Features

POCO X6 Pro 5g Display

POCO X6 Pro 5G Display
POCO X6 Pro 5G Display

पोको के इस फोन में 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2712X1220 है और इस फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाती है| इस फोन के अंदर आप 1.5k में विडियो देख सकते हो| इसके साथ ही इस फोन की display AMOLED है जो 68.7B Colours है|

इस फोन की डिस्प्ले पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है और इसकी स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए इसके अंदर Corning Gorilla Glass 5 का इस्तेमाल हुआ है ताकि फोन की स्क्रीन पड़ने के बाद सुरक्षित रहे| साथ ही इस फोन में आपको डिस्प्ले के सामने फिंगरप्रिंट का ऑप्शन मिलता है|

POCO X6 Pro 5G Unboxng :

POCO X6 Pro 5g Camera

फोन के अंदर आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप OIS के साथ मिलता है, साथ ही इसके अंदर 8 मेगा-पिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल का कैमरा मिलता है जिसमें आपको 2x Lossless In- Sensor zoom मिलता है जिसमें आप 30fps पर 4k विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं|

POCO X6 Pro 5g Processor

POCO X6 Pro 5G Processor
POCO X6 Pro 5G Processor

POCO X6 Pro 5G फोन में Android 14 और HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ, इसमें Mediatek Dimensity 8300 Ultra (4 nm Fabrication Process) चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है| साथ ही इस फोन के अंदर ऑक्टा-कोर 3.35 GHz (1+3+4 core) का सीपीयू दिया गया है जो फोन की परफॉरमेंस को बेहतर और स्मूथ बनाता है| यह भारत का पहला हाइपर ओएस स्मार्टफोन है|

POCO X6 Pro 5g Storage

POCO X6 Pro 5G Storage
POCO X6 Pro 5G Storage

कम कीमत के अंदर इस फोन के अंदर की स्टोरेज बहुत अच्छी है| POCO X6 Pro 5g स्मार्टफोन तीन अलग अलग वेरिएंट में उपलब्ध है जिसके अंदर 8GB RAM, 256GB, 12GB RAM, 256GB, और 12GB RAM, 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो फोन की कीमत के हिसाब से बहुत किफायती कह सकते हैं|

POCO X6 Pro 5g Battery & Charger

पोको के इस फोन को जो और ज्यादा पावरफुल बनाता है वो है इसका बैटरी बैकअप है| इस फोन के अंदर 5000mAh की पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल हुआ है और इसे चार्ज करने के लिए USB Type-C का 67W का चार्जिंग दिया गया है जो फोन को 45 मिनट में पूरा 100% चार्ज कर देता है|

POCO X6 Pro 5G Key Features

FeatureDetails
Poco X6 Pro 5G Launch Date in IndiaJanuary 11, 2024 (Official announcement)
Early Access StartJanuary 11, 2024, at 8 pm
First Sale on FlipkartJanuary 16, 2024, at 12 noon
Price in India₹24,999 (Original Price), ₹19,999 (Flipkart Sale)
Display Size6.67 inches
Display Resolution2712×1220 pixels
Refresh Rate120Hz
Display TypeAMOLED
Peak Brightness1800 nits
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass 5
Fingerprint SensorYes (In-display)
Camera SetupTriple Camera (Main + Ultrawide + Zoom)
Main Camera ResolutionNot specified
Zoom Capability2x Lossless In-Sensor Zoom
Video Recording4K at 30fps
ProcessorMediaTek Dimensity 8300 Ultra (4 nm Fabrication)
Operating SystemAndroid 14 with HyperOS
CPUOcta-core 3.35 GHz
RAM & Storage Variants– 8GB RAM, 256GB Storage
– 12GB RAM, 256GB Storage
– 12GB RAM, 512GB Storage
Battery Capacity5000mAh
Charging Speed67W (USB Type-C), 45 minutes for 100% charge
POCO X6 Pro 5G Key Features

POCO X6 Pro 5g Price in India

पोको के इस स्मार्टफोन की अगर कीमत (POCO X6 Pro 5G Price in India) की बात करें तो भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रूपए रखी गई है लेकिन आप 16 जनवरी से होने वाली Flipkart sell पर आप इसे सिर्फ 19,999 रूपए में ही खरीद सकते हैं|

उम्मीद है आपको आज की ये जानकारी “POCO X6 Pro 5G Price in India” पसंद आई होगी, स्मार्टफोन से जुड़ी ऐसी ही नई नई जानकारियों को प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग का फॉलो करना ना भूलें| पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद|

यह भी पढ़ें

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x