Redmi Note 13 Pro Plus 5G Price in India: भारत के बाजारों में रेड्मी का ये फोन बहुत ही जल्द दस्तक देने वाला है, इसके फीचर्स और कीमत को जानकार आप भी दंग रह जाओगे, क्यूंकि ये फोन कम कीमत के साथ बहुत ही शानदार और जानदार फीचर्स प्रोवाइड करवाने वाला है| Redmi इस फोन को दो सीरिज में लांच करने वाला है, पहला Redmi Note 13 5G और दूसरा Redmi Note 13 Pro Plus 5G जो की बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ लेस होंगे|
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Features
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Display
Redmi mobile का ये नो नया स्मार्टफोन आने वाला है अगर इसकी display की बात करें तो इस फोन की डिस्प्ले क्वालिटी बहुत ही शानदार होगी| इस फ़ोन के अंदर OLED Display Scree जो की 6.67 इंच के बड़े साइज़ के साथ उपलब्ध कराई जाएगी| इस फ़ोन के display का resolution 1220×2712 और pexel density 446 PPI की होगी| इसके साथ ही इस मोबाइल के अंदर 120 HZ का रिफ्रेश रेट उपलब्ध होगा|
साथ ही मोबाइल की स्क्रीन को प्रोटेक्शन देने के लिए इसके अंदर गोरिल्ला ग्लास को भी लगाया गया है जिसके कारण अगर मोबाइल हाथ से गिर जाए तो इसकी स्क्रीन को कोई नुकसान न पहुंचे|
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Camera
Redmi not 13 pro plus 5G के इस फ़ोन को इसे सबसे ज्यादा पावरफुल जो बनाता है वो इसका कैमरा है, जो की बहुत ही ज्यादा पावरफुल देखने को मिलेगा| बहुत ही धमाकेदार कैमरा होने के कारण ये फोन users की पसंद में बना हुआ है और इसकी मार्केट में लांच को लेकर काफी उत्सुकता है| इस फ़ोन के अंदर wide angle primary camera 200mp का रखा गया है जबकि इस स्मार्टफोन के अंदर 8mp का ultra wide angle कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरे के साथ इस मोबाइल को यूजर्स के लिए बाज़ार में उतारा जाएगा|
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Processor
Redmi के इस फोन को अगर प्रोसेसर के नजरिए से देखें तो यूजर्स के लिए इसे बहुत ही दमदार बनाया गया है| यूजर्स की डिमांड को ध्यान में रखते हुए इस मोबाइल के प्रोसेसर पर काम किया गया है| फोन का प्रोसेसर जितना फ़ास्ट होता है फोन उतना ही स्मूथली चलता है, इसलिए इस फोन के अंदर MediaTek Dimensity 7200 Ultra का दमदार और जानदार प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है| इस प्रोसेसर के साथ गेमिंग लवर गेमिंग का आनंद बहुत अच्छे से उठा पाएंगे क्यूंकि ये मोबाइल 5G हाई स्पीड को भी सपोर्ट करेगा जिससे internet की कनेक्टिविटी बहुत बढ़िया हो जाएगी|
Redminot 13 Pro Plus 5G Battery & Charger
फ़ोन को खरीदने से पहले यूजर्स सबसे पहले बैटरी को देखते हैं के कितनी पावरफुल है जिसके कारण इसे बार बार चार्ज नहीं करना पड़े इसलिए यूजर्स की जरुरत को ध्यान में रखते हुए इसके अंदर 5000 mAH का बैटरी बैकअप दिया गया है जो की बहुत ही लम्बा चलने वाला बैटरी है| इस फोन को चार्ज करने के लिए कंपनी इस के साथ USB Type – C का चार्जर उपलब्ध करवाएगी जो की 120W का फ़ास्ट चार्जर होगा| कंपनी का दावा है के ये फ़ोन शून्य से लेकर 100 प्रतिशत चार्ज मात्र 19 मिनट में पूरा कर देगा|
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Price in India
Redmi मोबाइल का ये धांसू और दमदार फीचर्स से लेस Redmi Note 13 Pro Plus Price in India की कीमत की बात करें तो अभी इस मोबाइल की प्राइस के बारे में कंपनी ने कोई ख़ास जानकारी शेयर नहीं की है| लेकिन फेमस टेक्नोलॉजी website 91mobiles ने अपनी website पर इस मोबाइल की कीमत को 23,190 में कंपनी द्वारा लांच करने की जानकारी दी गई है लेकिन ये जानकारी कंपनी की तरफ से ऑफिसियल नहीं है|
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Launch Date in India
Redmi का ये दमदार फोन नए साल 2024 में कंपनी ने इसे भारतीय बाजारों में उतारने की तैयारी कर रखी है| Xiomi India मोबाइल कंपनी ने अपने सोशल मीडिया account पर पोस्ट करके इसके बारे में जाकारी शेयर करी है| यह स्मार्ट फ़ोन आने वाले नए साले में 4 जनवरी को लांच होगा|
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Rivals
अभी तक मार्केट में कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ OnePlus Company का स्मार्टफोन OnePlus Nored CE 3 Lite 5G बहुत छाया हुआ लेकिन इस फोन के लांच होते ही ये OnePlus के इस 5G smartphone को सीधी टक्कर देगा, क्यूंकि दोनों मोबाइल लगभग एक जैसी कीमत के होंगे|
इसलिए अगर आप कम कीमत में बहुत जबरदस्त और फ़ास्ट प्रोसेसर और धमाकेदार कैमरे से लेस मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आने वाले साल की शुरुआत में Redmi Note 13 Pro Plus 5G स्मार्टफोन आपकी पहली पसंद बन सकता है|