The Raja Saab साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म है जिसका पोस्टर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मकर संक्रांति और पोंगल के त्योंहार पर अपने फैंस के लिए उन्होंने शेयर किया है| यह उनकी आने वाली फिल्म का पोस्टर है जिसमें वो काली शर्ट और रंगीन धोती पहने हुए नज़र आ रहे हैं और खाली सड़क पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं| पोस्टर के बैकग्राउंड में पटाखे फूटते हुए दिखाई दे रहे हैं| प्रभास की इस आने वाली फिल्म की पूरी जानकारी के लिए इस लेख के साथ आखिर तक बने रहिए|
सोशल मीडिया पर शेयर किया The Raja Saab का पोस्टर
प्रभास साउथ इंडस्ट्री के एक बहुत बड़े सुपरस्टार हैं और उन्होंने ने बाहुबली जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म भी दी है जिसमें उनके बाहुबली वाली किरदार को बहुत पसंद किया गया था| हाल ही में उनकी फिल्म Salaar ( Salaar Box Office Collection) ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत जमकर कमाई करी है और पहले ही दिन फिल्म ने कमाई के मामले में बहुत सारे रिकॉर्ड कायम कर लिए थे| प्रभास की ये फिल्म शाहरुख़ खान की फिल्म Dunki के साथ रिलीज़ हुई थी|
लेकिन सुपरस्टार प्रभास ने पोंगल और संक्रांति के त्योंहार के अवसर पर अपने फैंस को खुशखबरी देने के लिए उनकी upcoming movie The Raja Saab का पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है| सोमवार को प्रभास ने अपने Instagram अकाउंट पर इसकी जानकारी शेयर की है|
प्रभास ने इस पोस्टर को अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, ” इस फेस्टिव सीजन में पेश है, राजा साब का फर्स्ट लुक, आप सभी को आनंद और ख़ुशीयों की शुभकामनाएं|” पोस्टर में आप देखेंगे तो सुपरस्टार काली शर्ट और रंगीन धोती पहने हुए नज़र आ रहे हैं और मुस्कुराते हुए काली सड़क पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके पीछे पटाखे फूटते हुए दिख रे हैं|
The Raja Saab Film की कहानी क्या है?
फिल्म The Raja Saab की स्टोरी लाइन की बात करें तो यह फिल्म प्रभास की एक कॉमेडी हॉरर फिल्म होने वाली है| जिसका निर्देशन Maruthi Dasari ने किया है और इस फिल्म का निर्माण People Media Factory Banner के नीचे किया जा रहा है, जिसमें TG Vishwa Prasad Producer है और Vivek Kuchibotla सह-निर्माता है|
इस फिल्म में Thaman S संगीतकार होंगे और फिल्म राजा साब एक से अधिक भाषाओं में रिलीज होगी| यह फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी|
इस फिल्म को लेकर निर्देशक मारुती ने कहा है की “द राजा साब” फिल्म मेरे लिए बहुत ख़ास है और यह फिल्म मेरी सबसे खास प्रोजेक्ट्स में से एक है| फिल्म निर्माता के रूप में पीपल मीडिया फैक्ट्री और प्रभास के साथ काम करना मेरे लिए एक सम्मान और रोमांचक दोनों है| हम अपने दर्शकों को एक बेहतरीन हॉरर फिल्म का अनुभव करवाने के लिए तैयार है| प्रभास की एक्टिंग इस फिल्म को और ज्यादा उम्दा बनाएगी और अपने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर देगी|
The Raja Saab Release Date
The Raja Saab फिल्म की अभी तक कोई अधिकारीक तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है के ये फिल्म कब रिलीज होगी, अभी सिर्फ इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है| जैसे ही इस फिल्म की (The Raja Saab Release Date) रिलीज़ की कोई अपडेट आएगी तो आप तक हम जानकारी शेयर करेंगे| People Media factory ने अपने यूट्यूब अकाउंट प्रभास की फिल्म The Raja Saab के पोस्टर का फर्स्ट लुक शेयर किया है|
Prabhas Upcoming Movie
इसके अलावा प्रभास फिल्म Kalki 2898 AD में भी नज़र आने वाले हैं, यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज़ होने की संभावना बताई जा रही थी लेकिन फिल्म का अभी पूरी तरह से काम पूरा नहीं होने की कारण अब इसकी संभावित डेट 9 मई बताई जा रही है| इस फिल्म में प्रभास के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, कमल हसन और दिशा पटानी भी अहम् किरदार निभाते हुए नज़र आएँगे|
उम्मीद है आपको प्रभास की आने वाली फिल्म “The Raja Saab” के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, मनोरंजन की ऐसी ही नई नई ख़बरों के लिए हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए|