Hug Day 2024 Wishes: जादू की झप्पी देकर ऐसे करें अपने पार्टनर को विश
Valentine Week का सप्ताह जारी है|
इस वीक के छठे दिन 12 फ़रवरी को हग डे सेलिब्रेट किया जाता है|
ऐसे में आप भी अपने पार्टनर को गले लगाकर विश कर सकते हैं|
तेरी बाहों में होने का एहसास ही इतना प्यारा है, ज़िंदगी को खुशियों से सजाने का एहसास ही इतना खास है। हैप्पी हग डे
तेरी गली में आना है, तुझे गले से लगाना है, तेरे प्यार का एहसास दिल में बसाना है, हैप्पी हग डे।
दिल की धड़कनों को सुनने का अहसास तो बस तुम्हारी बाहों में होने से है, हैप्पी हग डे।
तेरी बाहों में खोकर दुनिया के सारे ग़म भूल जाते हैं, हैप्पी हग डे
बस इतनी सी ख्वाहिश है ये ज़िन्दगी तेरी बाहों में बस यूँहीं गुजर जाए|
तुझे गले से लगाकर सब गम भूल जाता हूँ| हैप्पी हग डे|