Category Archives: Banking

Bank Application in Hindi: सभी बैंक एप्लीकेशन हिंदी में लिखें|

Bank Application in Hindi: बैंक में अक्सर हमारा कोई ना कोई काम पड़ता रहता है और बहुत से काम करवाने के लिए हमें बैंक में एप्लीकेशन की जरुरत पड़ती है| चाहे वो आपको अपना अकाउंट ट्रान्सफर करवाना हो या फिर अपने मोबाइल नंबर को बैंक के साथ रजिस्टर करना हो या अपना पुराना एटीएम् कार्ड बंद करवाना हो| इन सभी के लिए एप्लीकेशन लिखनी पड़ती है और हम सोच में पड़ जाते हैं की बैंक को एप्लीकेशन किस तरह से लिखें|

आज की इस पोस्ट में मैं आपको Bank Application in Hindi में लिखने का तरीका बताऊंगा ताकि आप भारत के किसी भी बैंक में एप्लीकेशन को लिख कर अपना काम आसानी से करा सकते हैं और आपको किसी से पूछने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी|

इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा के एक दम सही फॉर्मेट में आपको Bank Application in Hindi कैसे लिखनी है जिससे की बैंक अधिकारी आपकी प्रॉब्लम को आसानी से समझ सके और उसका समाधान कर सके|

बैंक्स में बहुत से काम ऐसे होते हैं जो बिना एप्लीकेशन के नहीं होते हैं और बैंक अधिकारी अक्सर आपको (Banks Application in Hindi) एप्लीकेशन लिखने के लिए बोलते हैं| ऐसे आपको समझ नहीं आता होगा के एप्लीकेशन का फॉर्मेट क्या होगा और किस तरह से इस को लिखा जाए ताकि बैंक अधिकारी आपकी उस समस्या का समाधान कर सके| इस लिए एप्लीकेशन का लिखना आना जरुरी है| इस लिए आज की इस पोस्ट में मैं आपको एक एक कर के सभी प्रकार की एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा के कैसे लिखे|

New bank account open Application in Hindi करने के लिए अगर आप बैंक को एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए फॉर्मेट के हिसाब से एप्लीकेशन लिख सकते हैं|

सेवामें,
      श्रीमान शाखा प्रबंधक 
     { बैंक और शाखा का नाम}

विषय: नया बैंक खाता खोलने हेतु|

मोहदय,
नम्र निवेदन है कि , मेरा नाम (आपका नाम) और मुझे आपके बैंक में बचत खाता / चालू खाता खुलवाना है। बैंक के द्वारा जो विभिन्न सेवाएं दी जाती है ताकि उसका मैं लाभ ले सकूं। मैंने नया खाता खोलने के लिए सभी जरुरी दस्तावेज संलग्न किए है। अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द खाता खुलवा ने का कष्ट करे। मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।

धन्यवाद|					आपका शुभ चिंतक 
दिनांक : …/…./…../			{आपका नाम }       

बैंक में नया खाता खुलवाने के लिए आप ऊपर बताए गए तरीके के अनुसार एप्लीकेशन लिख कर बैंक अधिकारी को दे सकते हैं जिससे उससे आसानी से समझ आ जाए की आपकी समस्या क्या है और उनको क्या कार्यवाही करनी है|

Bank Application for ATM Card in Hindi अगर्र आपका एटीएम कार्ड गुम हो गया है या फिर किसी ओर कारण के चलते आप एटीएम कार्ड को बंद करवाना चाहते हैं तो आपको बैंक को एप्लीकेशन लिख कर देना होगा और उसमें बताना होगा के इस कारण से मैं अपना एटीएम कार्ड बंद करवाना चाहता हूँ| Bank Application for ATM Card in Hindi में लिखने के लिए नीचे दिए गए फॉर्मेट के हिसाब से लिखें|

Bank Application for ATM Card in Hindi
सेवामें,
      श्रीमान शाखा प्रबंधक 
     { बैंक और शाखा का नाम}

विषय: एटीएम कार्ड बंद करवाने हेतु|

मोहदय,
नम्र निवेदन है कि , मेरा नाम (आपका नाम) और मेरा  आपके बैंक में बचत खाता [खाता संख्या ]है, जिसका मुझे एटीएम कार्ड दीया गया था जिसे में अब किसी निजी कारण से बंद करना चाहता हूँ| अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मेरा एटीएम कार्ड बंद करने का कष्ट करे। मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।

धन्यवाद|					आपका शुभ चिंतक 
दिनांक : …/…./…../			{आपका नाम }

इसी तरह अगर आपको नया एटीएम कार्ड लेना है तो (Bank Application for ATM Card in Hindi) आपको इस एप्लीकेशन के फॉर्मेट में थोड़ा सा चेंज करना पड़ेगा| आपको विषय के अंदर नया एटीएम कार्ड प्राप्त करने हेतू लिखना होगा और नीचे आपको बंद करवाने की जगह बैंक को लिखना होगा की आपको अपने खाते के लिए नया एटीएम कार्ड चाहिए इसलिए इसे जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जाए|

बहुत बार ऐसा हो जाता है की हमारी गलती की वजह से हम पैसे गलत खाते में जमा करा देते हैं और बाद में हमें एहसास होता है की हमने पैसे गलत खाते में जमा करवा दिए| गलत खाते में पैसे जमा होने के बाद आपको बैंक को एप्लीकेशन लिख कर देनी होगी जिसके कारण बैंक अपनी आगे की प्रोसेस को पूरा कर सके|

सेवामें,
      श्रीमान शाखा प्रबंधक 
     { बैंक और शाखा का नाम}

विषय: गलत खाते में जमा हुए पैसे लेने हेतु अवेदन|

मोहदय,
नम्र निवेदन है कि , मेरा नाम (आपका नाम) और मेरा  आपके बैंक में बचत खाता [खाता संख्या ]है|पैसे जमा करवाते वक़्त मैंने गलती से किसी और के खाते में पैसे जमा करवा दिए|
जिस खाता संख्यां में पैसे जमा हुए हैं उसका पूरा विवरण इस प्रकार है|

[खाता संख्या]
[बैंक का नाम]
[ट्रांजेक्शन नंबर]
[तारीख]
अतः आपसे निवेदन है की गलत खाते में जमा हुए पैसे जल्द से जल्द मेरे खाते में वापस जमा करने का कष्ट करे| आपकी अती कृपा होगी|

धन्यवाद|					आपका शुभ चिंतक 
दिनांक : …/…./…../			{आपका नाम } 

Bank account खुलवाते वक़्त अगर आपने अपने खाते में मोबाइल नंबर को अपडेट नहीं किया था और अब आप चाहते हैं की आप अपने खाते के साथ मोबाइल नंबर को जोड़े ताकि आप सभी तरह के लेन देन को देख सके|

इसके लिए आपको साथ में बैंक का मोबाइल नंबर अपडेट फॉर्म भी साथ में भरना होगा जिसके अंदर आपको आपका खता संख्या और मोबाइल नंबर जो भी आप जुडवाना चाहते हैं उसकी जानकारी भरनी होगी| तो आइए देखते हैं नया मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए बैंक को एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है|

सेवामें,
      श्रीमान शाखा प्रबंधक 
     { बैंक और शाखा का नाम}

विषय: बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु अवेदन|

मोहदय,
नम्र निवेदन है कि , मेरा नाम (आपका नाम) और मेरा  आपके बैंक में बचत खाता [खाता संख्या ]है|मेरे खाते के साथ मेरे मोबाइल नंबर (आपका मोबाइल नंबर) अपडेट नहीं है जिसके कारण बैंक से होने वाले किसी भी लेन-देन का मैसेज मुझे प्राप्त नहीं होता|
अतः आपसे निवेदन है की मेरे खाते के साथ मेरे मोबाइल नंबर को जल्द से जल्द अपडेट करें| आपकी अती कृपा होगी|

धन्यवाद|					आपका शुभ चिंतक 
दिनांक : …/…./…../			{आपका नाम } 
                                        (मोबाइल नंबर) 
                                        (आपका पता)

जब आप अपने बैंक अकाउंट के खाते को एक ब्रांच (Bank Account Transfer Application in Hindi) से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहते हैं तब आपको Account Transfer Application in Hindi में लिखने की जरुरत पड़ती है| अगर आप नहीं जानते है के कैसे आप इस को लिखें तो नीचे दीए गए फॉर्मेट के अनुसार आप आसानी से Bank Account Transfer Application in Hindi को लिख लोगे|

सेवामें,
      श्रीमान शाखा प्रबंधक 
     { बैंक और शाखा का नाम}

विषय: बैंक खाते को दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करवाने हेतु अवेदन|

मोहदय,
नम्र निवेदन है कि , मेरा नाम (आपका नाम) और मेरा  आपके बैंक में बचत खाता [खाता संख्या ]है|लेकिन कुछ कारणों से मैं (जगह का नाम) शिफ्ट हो गया हूँ इसलिए मैं अपना खाता {बैंक शाखा,पता,आईएफसी} में ट्रांसफर करवाना चाहता हूँ| इसलिए आप जल्द से जल्द मेरा खता ट्रांसफर करने की कोशिश करे ताकि में अपनी नजदीकी ब्रांच में बैंक से संबंधित सभी कार्य को आसानी से करवा सकू|
आपकी अती कृपा होगी|  

धन्यवाद|					आपका शुभ चिंतक 
दिनांक : …/…./…../			{आपका नाम } 
                                        (मोबाइल नंबर) 
                                        (आपका पता)

खाता खुलवाते वक़्त अगर आपने चेक बुक नहीं ली थी या फिर जो चेक आपको मिले थे वो पूरे इस्तेमाल हो गए है और अब आप नई चेक बुक चाहते हैं तो आपको बैंक को एप्लीकेशन लिखनी होगी|

 सेवामें,
      श्रीमान शाखा प्रबंधक 
     { बैंक और शाखा का नाम}

विषय: चेक बूक जारी करने हेतु आवेदन|

मोहदय,
नम्र निवेदन है कि , मेरा नाम (आपका नाम) और मेरा  आपके बैंक में बचत खाता [खाता संख्या ]है, मुझे अपने इस खाते के लिए चेक बूक जारी करें ताकि पैसे के लेन-देन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो| मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।

धन्यवाद|					आपका शुभ चिंतक 
दिनांक : …/…./…../			{आपका नाम } 
                                        (मोबाइल नंबर) 
                                        (आपका पता)

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है आपको आज की ये पोस्ट “Bank Application in Hindi” को पढ़कर आपने भी बैंक को किस तरह एप्लीकेशन लिखते हैं इस चीज को समझ लिया होगा| अगर आपको ये जानकारी पसंद आई होतो इसे शेयर करें ताकि दूसरे लोग भी इससे लाभ उठा सके|

Kotak Mahindra Bank CRN Number Kaise Pata Kare

Kotak Mahindra Bank CRN Number Kaise Pata Kare: अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक के कस्टमर है और आप अपने बैंक का CRN number के बारे में पता करना चाहते हैं और आप इसे नहीं खोज पा रहे है तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको kotak mahindra bank crn number kaise pata kare इसके बारे में विस्तार से बताऊंगा| इसके लिए आपको इस लेख के साथ शुरू से लेकर आखिर तक बना रहना पड़ेगा|

CRN Number Kya Hota Hai – What is CRN Number?

CRN number (What is CRN Number?) 9 डिजिट का एक यूनिक नंबर होता है जिसे Customer Relation Number कहा जाता है| ये बैंक की तरफ से उन लोगों को दिया जाता है जिनका बैंक में खाता होता है जो की एक विशिष्ट संख्या है| CRN number का इस्तेमाल बैंक अपने ग्राहकों की लेन-देन की सभी गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए करता है| इसके अलावा CRN number का इस्तेमाल कोटक बैंक की ब्रांच की पहचान के लिए भी उपयोग करता है|

आपका खाता कोटक महिंद्रा बैंक में होगा और आपको कई बार कोटक महिंद्रा बैंक की नेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन करने के लिए कई CRN number की जरुरत जरुर पड़ी होगी| लेकिन कई बार ऐसा होता है हम अपना सीआरएन (CRN number) भूल जाते हैं (सीआरएन नंबर क्या होता है)और हमें समझ नहीं आता के आखिर सीआरएन नंबर का पता कैसे लगाया जाए| आज के इस लेख में, मैं आपको कुछ तरीके बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप Kotak Mahindra Bank CRN Number Kaise Pata Kare इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर पाएँगे|

Kotak Mahindra Bank CRN Number Kaise Pata Kare

कोटक महिंद्रा (kotak mahindra crn number kaise nikale) बैंक सीआरएन नंबर पता करना बहु ही आसान है, इसको आप अलग अलग तरीकों से पता कर सकते हैं, आइए इसे विस्तार से देखते हैं-

Debit Card की मदद से CRN Number पता करें

कोटक महिंद्रा बैंक (bank crn number kya hota hai)में खाता खुलवाने के बाद आपने बैंक से डेबिट कार्ड लिया होगा| इस डेबिट कार्ड के नीचे बाएँ तरफ कोटक बैंक का CRN number आपको लिखा हुआ मिल जाएगा| अगर आपने या तो डेबिट कार्ड की सुविधा ली नहीं है या फिर आपका कार्ड कहीं खो गया है तो आप इस पोस्ट के दूसरे बताए गए तरीकों से सीआरएन नंबर का पता कर सकते हैं|

SMS के जरिए सीआरएन नंबर का पता करें

खाता खुलवाते वक़्त बैंक में अगर आपने अपना मोबाइल नंबर लिंक करवाया है तो आप उसकी मदद से सीआरएन नंबर का पता लगा सकते हैं| आपका जो भी मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड हैं उससे आपको मैसेज भेजना होगा| मैसेज भेजने के लिए आपको मैसेज एप्प को ओपन कर लेना है और इसके अंदर ‘CRN‘ टाइप करना है और इस मैसेज को 9971056767 पर सेंड कर देना है| बहुत जल्द ही आपको बैंक के द्वारा sms के माध्यम से CRN number उपलब्ध करवा दिया जाएगा|

चेकबुक और पासबुक से पता करें सीआरएन नंबर

कोटक महिंद्रा बैंक के कस्टमर अपने खाते की पासबुक के पहले ही पेज पर अपना सीआरएन नंबर का पता कर सकते हैं| हर पासबुक के अंदर उसका नाम, अकाउंट नंबर, पता और सीआरएन नंबर दिया हुआ रहता है| इसलिए आप इसे अपने पासबुक के जरिए इसका पता लगा सकते हैं| इसके अलावा चेकबुक पर भी आपको अपना CRN नंबर लिखा हुआ दिखाई दे जाएगा|

कोटक महिंद्रा बैंक अपने हर एक खाताधारक को सीआरएन नंबर प्रोवाइड करवाता है| अगर आप अपना नंबर भूल गए हैं या आपको पता नहीं है के कैसे सीआरएन नंबर का पता करना है तो ऊपर बताए गए इन तरीकों से पता कर सकते हैं|

How to Find CRN Number : Courtesy : House of Apps

उम्मीद है आज के इस लेख “Kotak Mahindra Bank CRN Number Kaise Pata Kare” में आपको सीआरएन नंबर क्या है और इसका कैसे पता करें इसके बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी| बैंकिंग से जुड़ी ऐसी ही नई नई जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूलें|

FAQs

मुझे अपना सीआरएन नंबर कहां मिल सकता है?

आप अपना सीआरएन नंबर को कुछ तरीकों से पता कर सकते हैं-
1. डेबिट कार्ड पर नीचे की तरफ बाएँ और आपका सीआरएन नंबर लिखा हुआ होता है|
2. Registered mobile number से 9971056767 पर ‘CRN’ टाइप करके मैसेज भेजकर प्राप्त कर सकते है|
3. कोटक बैंक द्वारा उपलब्ध करवाई गई पासबुक या फिर चेकबुक के माध्यम से|


सीआरएन नंबर से आप क्या समझते हैं?

सीआरएन को कस्टमर रिलेशन नंबर (customer relation number) के नाम से जाना जाता है यह 9 अंकों का एक यूनिक नंबर है जिससे बैंक अपने ग्राहकों के लेन-देन पर नज़र रखता है| साथ ही बैंक इसका उपयोग बैंक शाखा का पता लगाने के लिए भी करता है|

crn number क्या है

CRN number का इस्तेमाल बैंक अपने ग्राहकों की लेन-देन की सभी गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए करता है| इसके अलावा CRN number का इस्तेमाल कोटक बैंक की ब्रांच की पहचान के लिए भी उपयोग करता है|

What is Merchant Banking in Hindi: जानिए मर्चेंट बैंकिंग के फंक्शन और काम करने का तरीका?

Merchant Banking in Hindi: मर्चेंट बैंक क्या है? कार्य, सेवाएँ और उदाहरण

Merchant Banking in Hindi की इस पोस्ट को आप अगर पूरा पढोगे तो आपको सारी जानकारी आसानी से समझ में अजाएगी| मर्चेंट बैंकिंग फाइनेंसियल सेवाओं (सर्विसेज) का एक बहुत बड़ा क्षेत्र है, जिसके अन्दर अलग अलग ब्रांचेज (शाखाएँ) होती है| इसी फाइनेंसियल सर्विसेज का एक सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा मर्चेंट बैंकिंग के नाम से जाना जाता है|

मर्चेंट बैंकिंग फाइनेंसियल संस्थानों(आर्गेनाईजेशन) और व्यापारिक इंटरप्राइजेज के बिच संचालन की व्यवस्था को ensure (सुनिश्चित) करने में बहुत ही अहम् रोल निभाते हैं|

यानी ये कह सकते हैं की यह एक ऐसी सेवा है जो विभिन्न इंटरप्राइजेज और फाइनेंसियल आर्गेनाईजेशन को विशेषज्ञ सलाह और सहायता उपलब्ध करवाती है, ताकि वे आने द्वारा शुरू किए गए प्रोजेक्ट्स को बिना किसी रुकावट के आसानी से पूरा कर सके|

What is Merchant Banking in Hindi?

Merchant Banks International (अन्तर्राष्ट्रीय) व्यापार के एक्सपर्ट होते हैं, जो उनको बड़े corporation और industries को ऑपरेट करने में एक्सपर्ट बनाता है| इस बैंकिंग के माध्यम से देश के अंदर multinational business और व्यापारिक संस्थाओं को लोन प्रदान करती है जो देश की वित्तीय पॉवर को बढ़ाने में हेल्प करती है| मर्चेंट बैंकिंग के अपने क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के काम होते हैं

  • फाइनेंसियल सलाह: देश के विभिन्न प्रकार के आर्गेनाईजेशन और संस्थाओं को फाइनेंसियल एडवाइस प्रदान करता है और उन्हें बताता है के आपको कौनसी जगह पर निवेश करना चाहिए|
  • निवेश बैंकिंग: जब कोई संस्था या उद्यम अपनी पूंजी को निवेश करने की सोचा रहा होता है, तो ऐसी स्थिति में मर्चेंट बैंकिंग सही जगह पर निवेश करने की सलाह प्रदान करता है|
  • उद्यम विकास: विभिन्न प्रकार के उद्यम को उनके बिज़नस को बढ़ाने में और उनके development में विशेष सहायता प्रदान करता है|
  • फाइनेंसियल मैनेजमेंट: आर्गेनाईजेशन को फाइनेंसियल मैनेजमेंट की दिशा में सलाह देता है और उनकी फाइनेंसियल स्ट्रक्चर को सुधारने में सहायता करता है|
  • मुद्रा वित्तीय सेवाएँ: मर्चेंट बैंकिंग इंटरप्राइजेज को विदेशी मुद्रा सन्देश और विशेषज्ञता की दिशा में सेवाएँ उपलब्ध कराता है|

इसीलिए यह बैंकिंग आज के दौर में फाइनेंसियल संस्थाओं के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला एक सबसे प्रमुख स्रोत बन गया जो फाइनेंसियल सर्विसेज प्रदान करता है|

मर्चेंट बैंकिंग द्वारा प्रदान की गई ये सेवाएँ उद्यमियों को उनकी फाइनेंसियल जरुरत के हिसाब से वित्तीय सलाह देने में मदद करती है जिसके कारण उनका बिज़नस अच्छी ग्रोथ के साथ चल सकता है|

Merchant Banking Work

आने मर्चेंट बैंकिंग के बारे में जान लिया के ये क्या है, अब इसके कुछ important कार्य को भी समझाना जरुरी है तो आइए जानते हैं इसके कार्य के बारे में|

पोर्टफोलियो मैनेजमेंट

मर्चेंट बैंकिंग निवेश करने वाले व्यक्तिओं को निवेश करने की सही जानकारी प्रदान करती है और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट की सहायता उपलब्ध करवाती है|

मनी मैनेजमेंट

इसका दूसरा कार्य यह भी है के ये Merchant Bank Securities को purchase करके डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट से धन जुटाने में कस्टमर की सहायता प्रदान करती है|

लोन सिंडीकेशन

लोन सिंडीकेशन के अंतर्गत मर्चेंट बैंकिंग आने कस्टमर्स के लिए बैंकों और दूसरी फाइनेंसियल आर्गेनाईजेशन से लोन की व्यवस्था करवाती है|

मर्चेंट बैंकिंग की सर्विसेज फाइनेंसियल संस्थाओं को उद्यमिता, investment और मनी मैनेजमेंट की दिशा में विशेष सहायता उपलब्ध कराती है| यह स्टार्टअप से लेकर बड़ी कंपनियों तक सभी उद्यमियों के खातिर बहुत ही इम्पोर्टेन्ट हैं|

मर्चेंट बैंकिंग की सेवाएँ सरकारी और गैर-सरकारी दोनों तरह की संस्थानों के लिए उपलब्ध है, ताकि वे अपनी फाइनेंसियल प्लानिंग को सही तरीके से संचालन कर सके|

निष्कर्ष

उम्मीद है आज का ये लेख Merchant Banking in Hindi आपको अच्छे से समझ अगया होगा और मर्चेंट बैंकिंग के बारे में आपके सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा|

अगर पोस्ट से related आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे comment करके हमसे पूछ सकते हैं, और ऐसी ही नई नई अपडेट के लिए हमारे अकाउंट को फॉलो करके सबसे पहले लाभ उठा सकते हैं|

Read Also:

POCO X6 Pro 5G Price in India: लॉन्च हो चूका है भारत का पहला हाइपर ओएस स्मार्टफोन, Flipkart Sell पर मिलने वाली है भारी छूट, जानिए पूरी डिटेल

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -FAQs

आप मर्चेंट बैंकर कैसे बनते हैं?

मर्चेंट बैंकर बनने के लिए आपको हार्ड मेहनत करनी होगी, इसके साथ ही आपको सीए, सीएस या फिर एमबीए का होना जरुरी है तभी आप एक मर्चेंट बैंकर बन सकते हो, इसके साथ ही कड़ी मेहनत भी बहुत जरुरी है|

मर्चेंट बैंकिंग प्राइवेट इक्विटी क्या है?

मर्चेंट बैंकिंग का सबसे पहला काम ही कंपनियों को उनकी निजी इक्विटी (खुदके स्वामित्व के बदले निवेश) के तौर पर पैसा देना ही है और साथ ही merchant bank को benefits का हिस्सा भी हासिल होता है|

भारत का पहला मर्चेंट बैंक कौन है?

भारत का पहला मर्चेंट बैंक 1973 में भारतीय स्टेट बैंक बना था इसके बाद आईसीआईसीआई ने मर्चेंट बैंकिंग को फॉलो किया था|