Category Archives: Sarkari Yojana

Rojgar Sangam Bhatta Yojana 2024: अब हर महीने मिलेंगे 3 हज़ार रूपए, ऐसे करें आवेदन

Rojgar Sangam Bhatta Yojana 2024:को उत्तर प्रदेश की सरकार ने बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के लिए इस योजना को शुरू किया है ताकि जो लोग अभी बेरोजगार है उनकी आर्थिक सहायता हो सके| हमारे देश में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जनता की सुख सुविधा को ध्यान में रखकर उनके लिए अलग – अलग प्रकार की योजनाओं को देश और प्रदेश में लागू करती रहती है, जिससे की देश की गरीब जनता को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुँच सके|

अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश साकार ने भी बेरोजगार युवाओं को प्रति महीने तीन हज़ार रूपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है और अपनी इस सरकारी योजना का नाम Rojgar Sangam Bhatta Yojana रखा है| यह योजना खासकर उन लोगों के लिए कारगर साबित होगी जो गरीब परिवारों से आते हैं और उनको पैसे की तंगी होने के कारण आगे की पढाई में परेशानी होती है|

आज के इस लेख में हम आपको विस्तार से इस योजना के बारे में बताने वाले हैं की आखिर Rojgar Sangam Bhatta Yojana 3000 wali क्या है और इसका लाभ उठाने के लिए क्या करने पड़ेगा?, तो इस लेख को शुरू से आखिर तक ध्यानपूर्वक पढ़ें|

Rojgar Sangam Bhatta Yojana UP क्या है?

उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा लागू की गई रोजगार संगम भत्ता योजना उन युवाओं के लिए है जिनको पढाई पूरी करने के बाद अभी कोई रोजगार नहीं मिला है| इस योजना का जो उद्देश्य है वो युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि पैसों की कमी के वजह से अगर किसी की पढाई नहीं हो पा रही है उन लोगों की आर्थिक मदद हो सके और जो लोग पैसे की तंगी के कारण नौकरी के फॉर्म नहीं भर पाते हैं उनकी भी मदद हो सके|

____Rojgar Sangam Bhatta Yojana

जैसे की इस योजना के नाम से ही इसके उद्देश्य का पता चलता है के ये बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए है, जिसके तहत हर महीने 1500 से लेकर 3000 रूपए तक की आर्थिक मदद हो सके|

योजना का नाम Rojgar Sangam Bhatta Yojana
लागू की गई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
डिपार्टमेंट डिपार्टमेंट ऑफ़ एम्प्लोयेमेंट इन उत्तर प्रदेश
उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना
राशी (योजना के तहत दी जाने वाली)1500 से लेकर 3000 रूपए प्रति माह
लाभार्थी बेरोजगार युवा
राज्य उत्तर प्रदेश
आवेदन कैसे करें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Rojgar Sangam Bhatta Yojana Eligibility Criteria

Rojgar Sangam Bhatta Yojana का लाभ उठाने के लिए अगर आप इस योजना की category में आते हैं तो आप इसका लाभ उठा सकते हैं| नीचे हमने कुछ पॉइंट दिए हैं अगर आप उन क्राइटेरिया को पूरा करते हैं तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं जैसे –

  • अगर आप उत्तर प्रदेश(UP) के निवासी है तो आप इसके योग्य है|
  • अगर आप 18 से लेकर 25 वर्ष तक की आयु के है तो आप इसका लाभ ले सकते हैं|
  • आपके पास 12वीं पास की मार्कशीट का होना जरुरी है, तभी अप्लाई कर सकेंगे|
  • वार्षिक आय परिवार की तीन लाख से ज्यादा न हो|
  • आपके परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए|

अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम नीचे आपको कुछ डॉक्यूमेंट की डिटेल दे रहे हैं उनका होना आपके पास अनिवार्य है –

  • आपका आधार कार्ड
  • 12वीं का सर्टिफिकेट (पास)
  • PAN Card
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक की पासबुक
  • आपका मूल निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • और EWS Certificate

हमारे द्वारा बताई गई स्टेप्स को अगर आप ध्यानपूर्वक फॉलो करते हैं तो आप Rojgar Sangam Bhatta Yojana online apply में आवेदन की प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकेंगे| नीचे हम आपको कुछ स्टेप्स में गाइड करने वाले हैं की इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जा सकता है|

____Rojgar Sangam Bhatta Yojana Online Apply

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको Rojgar Sangam Bhatta Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट के अंदर लॉग इन करना होगा और न्यू रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) पर click करना पड़ेगा|

आपके सामने एक फॉर्म open होगा जिसके अंदर आपको एक दम सही जानकारी को फिल करना होगा|

सभी जानकारी को सही से फिल करने के बाद आगे के स्टेप में आपको अपनी एजुकेशन की और बैंक की पासबुक को अपलोड करना पड़ेगा|

सारी डिटेल को फिल करने और डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद अब आपको इस फॉर्म को submit पर क्लिक कर देना है|

इस तरह से आपका ऑनलाइन आवेदन Rojgar Sangam Bhatta Yojana में बहुत ही आसानी से घर बैठे ही हो जाएगा | आवेदन की बाद डिपार्टमेंट की तरफ से आपकी डिटेल को वेरीफाई किया जाएगा और अगर आप इस योजना का लाभ उठाने के पात्र हैं तो आपको हर महीने साकार की तारा से 1500 से लेकर 3000 रूपए का भुगतान किया जाएगा|

Read Also:

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या योजना पर अब सरकार देगी पहले से ज्यादा ब्याज, देखिए पूरी जानकारी

Rojgar Sangam Bhatta Yojana FAQs


रोजगार संगम से पैसे कैसे मिलते हैं?

रोजगार संगम भत्ता योजना का उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरू किया है जिसके अंदर जो लोग 12वीं और स्नातक कर चुके हैं और उनको अभी तक नौकरी नहीं मिली है उनको सरकार हर माह 1500 से लेकर 3 हज़ार तक की राशी इस योजना के माद्यम से उपलब्ध करवाएगी|


बेरोजगारी भत्ता कैसे मिलता है?

बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए और जो सरकार ने दिशा निर्देश जारी किए हैं वो पुरे होने चाहिए| आपके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए| उसके बाद आपको बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए इसमें ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ेगा|

बेरोजगारी भत्ता की उम्र क्या है?

Rojgar Sangam Bhatta Yojana में आवेदन करने के लिए छात्र या छात्रा को 12वीं पास होना जरुरी है और उनकी आयू 20 वर्ष होनी चाहिए तभी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं|

निष्कर्ष

आज की पोस्ट “Rojgar Sangam Bhatta Yojana 2024” में मैंने आपको इस के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, की आप कैसे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं| अगर आपने 12वी या स्नातक पास कर ली है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं| इस योजना के तहत छात्रों को 300 रूपए की राशी प्रदान की जाएगी|

उम्मीद है आपको ये जानकारी पसदं आई होगी, अगर आप सरकारी योजनों की लेटेस्ट जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे इस ब्लॉग को फॉलो करें और ऐसी ही नई नई अपडेट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें|

PM Mudra Loan Yojana 2024: बजट में हुई घोषणा, अब मिलेगा 20 लख रुपए तक का लोन

PM Mudra Loan Yojana 2024:भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश के युवाओ के लिए “प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना” की शुरूआत की है, जो युवाओ को छोटे व्यवसाय शुरू करने या अपना व्यवसाय बढ़ानेके लिए करीब ₹10 लाख तक का लोन प्रदान करेगी। इस योजना के तहत, नागरिक आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।


आज के इस लेख में, हम आपको इस PM Mudra Loan Yojana से सम्बंधि त सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, लाभ आदि सब प्रदान करेंगे। अत: पूरी जानकारी पाने के लिए आज के लेख को अंत तक जरूर पढ़ें, साथ ही इसेअपने दोस्तों और जानने वालो के साथ शेयर भी करे।अगर आप प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकारी पाने के लिए Pmsuryagharr.in पर जाये।

Read Also: SBI Shishu Mudra Loan Yojana 2024: एसबीआई बैंक दे रही है 50000 रूपए का मुद्रा लोन ऐसे करें अप्लाई

PM Mudra Loan Yojana Short details (प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 संक्षिप्त विवरण):

Name of the SchemePradhan Mantri Mudra Loan Yojana
Launched byPrime Minister Narendra Modi
BeneficiariesPeople of the country
ObjectiveProviding loans
Official websitehttps://www.mudra.org.in/
PM Mudra Loan Yojana 2024

What is Pradhan Mantri Mudra Yojana 2024?(प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2024 क्या हैं?)

हाल ही में पेश किये बजट में केंद्र सरकार ने “प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना” के लिए लगभग ₹3 लाख करोड़ का बजट तय किया था, जिसमें से अब तक करीब ₹1.75 लाख करोड़ का लोन युवाओ को वितरित किया जा चुका है। इस योजना के तहत आवेदन कर लोन लेने वालों को कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं देना होगा। इसके अलावा, लोन चुकाने की अवधि को भी बढ़ाकर 5 साल कर दिया गया है। लाभार्थियों को मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए एक मुद्रा कार्ड भी दिया जाता है।

23rd July Budget 2024 Update:- मुद्रा योजना के तहत ऋण सीमा दोगुनी कर 20 लाख की जाएगी

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई २०२४ को लोकसभा में भारत का 2024-25 का बजट पेश करते हुए बताया कि “प्रधानमंत्री मुद्रा योजना” के तहत लोन की सीमा को बढाकर दोगुना ₹20 लाख कर दिया जाएगा, अथार्त पहले जहां लोन की अधिकतम सीमा ₹10 लाख थी, अब वही लाभार्थीयो को ₹20 लाख तक का लोन दिया जायेगा।

इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे गैर-कॉर्पोरेट उद्यमों को सस्ती ब्याज दरों पर लोन के साथ 35% तक की सब्सिडी भी दी जाती है, जिससे वे अपने व्यवसाय शुरू कर सकें और गैर-कृषि क्षेत्र के उद्यमियों की आय में वृद्धि हो सके।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत अब तक प्रदान की गई राशि:

Financial yearPMMY loans sanctioned (in millionAmount sanctioned (in Rs crore)Amount disbursed (in Rs crore)
2021-2253.73,39,1103,31,402
2020-2150.73,21,7593,11,754
2019-2062.23,37,4953,29,715
2018-1959.83,21,7233,11,811
2017-1848.12,53,6772,46,437
Pradhan Mantri Mudra Yojana 2024

Types of Mudra Yojana 2024(प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रकार):

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन तरह के लोन दिए जाते है |

  1. शिशु लोन: इस प्रकार के मुद्रा लोन के तहत लाभार्थी को ₹50000 तक का लोन प्रदान किया जाता हैं।
  2. किशोर लोन: इस प्रकार के मुद्रा लोन के तहत आपको ₹50000 से ₹5 लाख तक का लोन दिया जा सकता है।
  3. तरुण लोन: इस प्रकार की मुद्रा लोन के अंतर्गत ₹5 लाख से लेकर ₹10 लाख तक का लोन लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा।
PM Mudra Yojana 2024 objective (प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2024 का उद्देश्य):

इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन लोगों की आर्थिक रूप से मदद करना है जो पैसों की कमी के कारण अपना व्यवसाय शुरू नहीं कर पाते हैं। केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024’ को इसी उद्देश्य से शुरू किया है। इस योजना के तहत आवेदन कर लाभार्थी आसानी से मुद्रा लोन लेकर अपना छोटा कारोबार शुरू कर सकते हैं। इसका मकसद है लोगों को उनके सपनों को पूरा करने में मदद कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना हैं।

PM Mudra Loan Yojana के लाभार्थी:
  1. पार्टनरशिप
  2. सोल प्रोपराइटर
  3. मरम्मत की दुकानें
  4. माइक्रो उद्योग
  5. खाने से संबंधित व्यापार
  6. सर्विस सेक्टर की कंपनियां
  7. विक्रेता
  8. ट्रकों के मालिक
  9. माइक्रो  मेनूफैक्चरिंग फॉर्म
Benefits of PM Mudra Loan Yojana (पीएम मुद्रा लोन योजना के लाभ ):
  • जो व्यक्ति अपना खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहता है या अपने व्यवसाय को बड़ा करना चाहते हैं, तो वह PMMY के तहत लोन ले सकते है।
  • इस योजना के अंतर्गत लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जाता है।
  • लोन लेने वाले को व्यक्ति को एक मुद्रा कार्ड दिया जायेगा, जिसकी मदद से कारोबारी जरूरत पड़ने पर आने वाले खर्च को आसानी से कर सकता है।
Required documents for PM Mudra Loan Yojana  (पीएम मुद्रा लोन आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज़ ):
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवेदक का स्थायी पता
  • बिज़नेस पता और स्थापना का प्रमाण
  • पिछले तीन सालो की Balance Sheet
  • Income Tax Returns और Self tax Returns
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PM Mudra Loan Yojana Eligibility (पीएम मुद्रा लोन योजना पात्रता की शर्तें) :

  • छोटे कारोबार शुरू करने या बढ़ाने के इच्छुक लोग प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक को किसी भी बैंक में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।

Pradhan Mantri Mudra Yojana online apply 2024 (पीएम मुद्रा लोन योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कैसे करे?)

  • आप अपने सभी दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी सरकारी बैंक, निजी बैंक, ग्रामीण बैंक और वाणिज्यिक बैंक में से किसी में भी जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
  • अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन पत्र में अपनी सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और आवेदन पत्र के साथ अपने सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें।
  • बैंक आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन करेगा और आपको 1 महीने के भीतर ऋण दे देगा।

मुद्रा योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक:

  • इलाहाबाद बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • कॉरपोरेशन बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • j&k बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • आंध्र बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • देना बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • कर्नाटक बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • केनरा बैंक
  • फेडरल बैंक
  • इंडियन बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • सरस्वत बैंक
  • यूको बैंक
  • बैंक ऑफ़ बरोदा
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • एचडीएफसी बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

Mudra Loan Yojana State Wise Report (मुद्रा ऋण योजना राज्यवार रिपोर्ट):

राज्य के नाम लाभार्थियों की संख्या अनुमोदित की गई राशि (in crores) वितरित की गई राशि (in crores)
 लद्दाख 137 0.49 0.49
 जम्मू कश्मीर 35219 112.39 111.22
 हिमाचल प्रदेश 26541 84.25 76.02
 पंजाब 448074 1358.06 1336.08
 उत्तराखंड 114071 378.77 371.80
 हरियाणा 371757 1160.53 1146.07
 राजस्थान 1223374 3655.58 3635.11
 दिल्ली 48015 112.12 108.63
 उत्तर प्रदेश 2022941 5865.82 5762.65
 बिहार 2525017 7611.54 7535.45
 सिक्किम 3169 9.92 9.40
 असम 160273 413.12 402.15
 अरुणाचल प्रदेश 1864 4.81 4.72
 नागालैंड 2172 6.86 6.55
 मणिपुर 21441 55.40 54.42
 मिजोरम 321 1.01 0.88
 त्रिपुरा 119598 348.08 346.03
 वेस्ट बंगाल 2002550 4939.17 4912.35
 झारखंड 701087 1949.19 1925.40
 मध्य प्रदेश 1256854 3578.59 3497.73
 गुजरात 615126 2001.32 1992.52
 छत्तीसगढ़ 339351 960.28 950.28
 उड़ीसा 1772974 4760.39 4733.15
 महाराष्ट्र 1697024 4541.56 4520.27
 आंध्र प्रदेश 193324 509.93 498.98
 तेलंगाना 93453 204.05 186.67
 कर्नाटका 1750715 4704.07 4694.33
 तमिल नाडु 2678037 8810.82 8791.58
 केरला 683984 1970.86 1960.42
 पांडिचेरी 61653 205.94 205.37
 गोवा 11145 34.53 33.44
 लक्षदीप 121 0.47 0.45
 अंडमान एंड निकोबार आईलैंड 121 0.31 0.30
 दमन एंड दिउ 132 0.26 0.16
दादर एंड नगर हवेली3330.980.97
चंडीगढ़388610.2410.07
Mudra Loan Yojana State Wise Report

B. किशोर ऋण-

राज्य के नाम लाभार्थियों की संख्या अनुमोदित की गई राशि(in crores) वितरित की गई राशि (in crores)
 लद्दाख 3910 81.56 936
 जम्मू कश्मीर 94216 2076.69 2036.75
 हिमाचल प्रदेश 23413 511.49 458.51
 पंजाब 103939 1554.77 1454.62
 उत्तराखंड 29676 523.72 494.88
 हरियाणा 101895 1228.74 1162.32
 राजस्थान 242474 3093.78 3001.18
 दिल्ली 17725 318.49 303.80
 उत्तर प्रदेश 402439 5189.17 4915.72
 बिहार 518211 5216.12 4472.94
 सिक्किम 3169 9.92 9.40
 असम 32645627.10 510.14
 अरुणाचल प्रदेश 482 12.47 11.36
 नागालैंड 2066 41.35 38.74
 मणिपुर 3498 57.66 51.15
 मिजोरम 703 14.10 13.08
 त्रिपुरा 22941 285.32 267.74
 वेस्ट बंगाल 316484 4337.28 4003.48
 झारखंड 136262 1443.83 1337.82
 मध्य प्रदेश 239822 2966.79 2657.99
 गुजरात 132539 1776.20 1733.72
 छत्तीसगढ़ 65245 851.89 794.20
 उड़ीसा 216014 2292.63 2170.50
 महाराष्ट्र 305562 3811.85 3642.63
 आंध्र प्रदेश 153863 2497.46 2397.55
 तेलंगाना 45090 916.66 871.72
 कर्नाटका 411211 4676.80 4582.86
 तमिल नाडु 399401 4855.54 4735.03
 केरला 180629 2058.39 1989.63
 पांडिचेरी 12382 143.96 141.40
 गोवा 5352 101.77 91.35
 लक्षदीप 218 5.38 5.32
 अंडमान एंड निकोबार आईलैंड 465 13.71 13.45
 दमन एंड दिउ 190 4.45 4.17
दादर एंड नगर हवेली3185.695.58
चंडीगढ़166137.88776
किशोर ऋण-

C. तरुण ऋण-

राज्य के नाम लाभार्थियों की संख्या अनुमोदित की गई राशि(in crores) वितरित की गई राशि (in crores)
 लद्दाख 4983 152.60 151.02
 जम्मू कश्मीर 16333 1198.50 1169.77
 हिमाचल प्रदेश 6061 506.10 476.73
 पंजाब 12806 1077.25 1005.47
 उत्तराखंड 5428 455.53 432.96
 हरियाणा 10333 805.15 759.52
 राजस्थान 25811 2098.21 2020.19
 दिल्ली 6720 559.75 525.24
 उत्तर प्रदेश 44357 3997.22 3693.65
 बिहार 22539 1795.15 1599.76
 सिक्किम 272 23.14 20.66
 असम 6936 531.70 474.25
 अरुणाचल प्रदेश 290 24.19 22.49
 नागालैंड 474 38.75 33.37
 मणिपुर465 38.13 33.83
 मिजोरम 246 20.54 18.76
 त्रिपुरा 1031 75.37 69.90
 वेस्ट बंगाल 30099 2191.42 1973.36
 झारखंड 9663780.31 678.53
 मध्य प्रदेश 23082 1729.74 1542.45
 गुजरात 17001 1362.13 1284.30
 छत्तीसगढ़ 8853 695.94 630.97
 उड़ीसा 15051 1156.90 1039.99
 महाराष्ट्र 36388 2940.71 2689.56
 आंध्र प्रदेश 36624 2998.67 2884.86
 तेलंगाना 15105 1122.92 1086.95
 कर्नाटका 27607 2139.41 2017.60
 तमिल नाडु 23906 2301.22 2226.89
 केरला 14325 1232.81 1179.64
 पांडिचेरी 525 38.49 37.06
 गोवा 926 72.52 63.82
 लक्षदीप44 3.48 3.42
 अंडमान एंड निकोबार आईलैंड 261 22.11 21.60
 दमन एंड दिउ 66 5.43 5.23
दादर एंड नागर हवेली12210.5210.23
चंडीगढ़77665.6660.40
तरुण ऋण-

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Helpline Number

राज्यफ़ोन नंबर
महाराष्ट्र18001022636
चंडीगढ़18001804383
अंडमान और निकोबार18003454545
अरुणाचल प्रदेश18003453988
बिहार18003456195
आंध्र प्रदेश18004251525
असम18003453988
दमन और दीव18002338944
दादरा नगर हवेली18002338944
गुजरात18002338944
गोवा18002333202
हिमाचल प्रदेश18001802222
हरियाणा18001802222
झारखंड18003456576
जम्मू और कश्मीर18001807087
केरल180042511222
कर्नाटक180042597777
लक्षद्वीप4842369090
मेघालय18003453988
मणिपुर18003453988
मिजोरम18003453988
छत्तीसगढ़18002334358
मध्य प्रदेश18002334035
नगालैंड18003453988
दिल्ली के एन.सी.टी.18001800124
ओडिशा18003456551
पंजाब18001802222
पुडुचेरी18004250016
राजस्थान18001806546
सिक्किम18004251646
त्रिपुरा18003453344
तमिलनाडु18004251646
तेलंगाना18004258933
उत्तराखंड18001804167
उत्तर प्रदेश18001027788
पश्चिम बंगाल18003453344
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Helpline Number

पीएम मुद्रा लोन योजना 2024 FAQs-

पीएम मुद्रा लोन योजना 2024 पाने के लिए कहां करें आवेदन?

पीएम मुद्रा लोन योजना 2024 का लाभ पाने के लिए आपको पीएम मुद्रा लोन योजना की आधिकारिक वेबसाइट ( https://www.mudra.org.in/) पर आवेदन करना होगा।

पीएम मुद्रा लोन योजना 2024 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

छोटे कारोबार शुरू करने या बढ़ाने के इच्छुक लोग प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।आवेदन करने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।आवेदक को किसी भी बैंक में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।

पीएम मुद्रा लोन योजना 2024 के प्रकार?

शिशु लोन: इस प्रकार के मुद्रा लोन के तहत लाभार्थी को ₹50000 तक का लोन प्रदान किया जाता हैं।
किशोर लोन: इस प्रकार के मुद्रा लोन के तहत आपको ₹50000 से ₹5 लाख तक का लोन दिया जा सकता है।
तरुण लोन: इस प्रकार की मुद्रा लोन के अंतर्गत ₹5 लाख से लेकर ₹10 लाख तक का लोन लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा।

पीएम मुद्रा लोन योजना 2024 का पैसा कब मिलेगा?

आवेदन पत्र स्वीकार होने के बाद विभाग जल्दी से जल्दी योजना का पैसा आपको दे देगी।

पीएम मुद्रा लोन योजना 2024 का फॉर्म कहां से डाउनलोड करें?

पीएम मुद्रा लोन योजना फॉर्म आपको पीएम सूर्य घर योजना की आधिकारिक वेबसाइट से ही मिलेगा।

SBI Shishu Mudra Loan Yojana 2024: एसबीआई बैंक दे रही है 50000 रूपए का मुद्रा लोन ऐसे करें अप्लाई

Sbi Shishu Mudra Loan Yojana 2024: हेलो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की एसबीआई बैंक की शिशु मुद्रा लोन योजना क्या है और आप इसमें किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं| इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कौन कौन से दस्तावेज होने चाहिए और इसमें आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएँगे|

Sbi Shishu Mudra Loan Yojana की बात करें तो यह भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दी जाने वाली शिशु मुद्रा लोन स्कीम है| एसबीआई बैंक द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकार छोटे छोटे कारोबारियों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उनके कारोबार को बढ़ाना चाहती है, और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करना चाहती है|

इस योजना के तहत सरकार छोटे और मध्यम उद्योग को सशक्त करने के लिए 50 हज़ार से लेकर एक लाख तक की राशी उपलब्ध करवाती है| तो आइए आज के इस लेख एसबीआई शिशु मुद्रा लोन योजना (Sbi Shishu Mudra Loan Yojana) में कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें और किस तरह से इस योजना का लाभ लें और क्या इस लोन की ब्याज दर होगीं| आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं|

भारत सरकार द्वारा एसबी शिशु मुद्रा लोन (Sbi Shishu Mudra Loan Yojana) को भारत के छोटे और माध्यम वर्ग के व्यापारियों के लिए उनके कारोबार को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है| इस योजना के तहत छोटे कारोबारियों को 50 हज़ार से लेकर एक लाख तक की राशी लोन के तौर पर उपलब्ध करवाई जाती है| इस योजना के तहत उपलब्ध करवाई जाने वाली लोन राशी को आप एक साल से लेकर 5 साल तक की समय सीमा के अंदर वापस कर सकते हैं| इस योजना में उपलब्ध लोन राशी पर आपको 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर देना होगा|

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या योजना पर अब सरकार देगी पहले से ज्यादा ब्याज, देखिए पूरी जानकारी

Sbi Shishu Mudra Loan में अप्लाई करने के लिए कुछ शर्तों का पूरा होना अनिवार्य है, जैसे –

  • आवेदन कर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आयु 18 से लेकर 60 वर्ष तक होनी चाहिए|
  • Sbi Shishu Mudra Loan Yojana का लाभ लेने के लिए आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में 6 महीने से अधिक पुराना होना चाहिए|
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लोन में डिफाल्टर नहीं होना चाहिए|

इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरुरी है, जैसे-

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बिज़नस प्रमाणपत्र
  • बैंक अकाउंट
  • आय प्रमाणपत्र
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

Sbi Shishu Mudra Loan Yojana में आवेदन करना बहुत ही आसान है, इस योजना में आवेदन करने के लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बताएँगे जिनको फॉलो करके आप आसानी से इसके अंदर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं|

सबसे पहले आपको ये देखना है की आप जन समर्थ पोर्टल पर पंजीकृत हैं या फिर नहीं, अगर आप इस पोर्टल पर पहले से ही रजिस्टर्ड हैं तो आपको SBI बंकि की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|

ओफिसिएल वेबसाइट पर आने के बाद आपको बिज़नस वाले आप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा|

बिज़नस वाले आप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक SME का आप्शन दिखाई देगा जिसमें सरकारी योजना वाले आप्शन में PMMY वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा|

इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, जिसके अंदर जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से आप दूसरे पेज पर पहुँच जाएँगे|

इसके बाद आपको स्कीम वाले आप्शन को सेलेक्ट करना है और इसके अंदर बिज़नस एक्टिविटी लोन के आप्शन को सेलेक्ट करना है|

Sbi Shishu Mudra Loan Yojana: Source: Kisan Dairy Farm

अब आपके सामने के नया पेज ओपन होगा जिसके अंदर आपको PMMY के आप्शन को सेलेक्ट करना पड़ेगा|

अब आपके सामने इस योजना में आपकी पात्रता है ये विकल्प सामने आएगा, अगर है तो आप इस योजना में लॉग इन करने का विकल्प दिखाई देगा अगर आप पात्रता नहीं रखते हैं तो आपको दिखाई नहीं देगा|

जब आप इसके अंदर लॉग इन कर लेंगे उसके बाद ही इस योजना के अंदर अप्लाई कर सकेगें| अगर आप ऑनलाइन आवेदन करोगे तो आपको इस योजना के तहर 50 हज़ार का लोन दिया जाता है, वहीँ अगर आप बैंक की शाखा में जाकर अप्लाई करते हैं तो आपको इस योजना में एक लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है|

दोस्तों उम्मीद है आपको एसबीआई शिशु मुद्रा लोन योजना” (Sbi Shishu Mudra Loan Yojana) के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी, और इस योजना का लाभ किस प्रकार लेना है ये भी आपने जान लिया होगा| अगर जानकारी पसंद आई होतो इसे शेयर करें और ऐसी ही नई नई अपडेट के लिए हमें फॉलो करें|


Free Solar Atta Chakki Machine Yojana: फ्री सोलर आटा चक्की योजना में आवेदन कैसे करें, देखिए पूरी जानकारी

भारत सरकार ने देश की कमजोर और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार की महिलाओं के लिए एक बहुत ही शानदार योजना Free Solar Atta Chakki Machine Yojana का आयोजन किया है जिसके अंदर आर्थिक रूप से पिछड़े और गरीब परिवार की महिलाओं को सूर्य उर्जा से चलने वाली आटा चक्की मशीन दी जाएगी|

सरकार की तरफ से ये चक्की महिलाओं को मुफ्त में उपलब्ध करवा रही है, आज के इस लेख में हम आपको सरकार की इस नई स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे| इस लेख को शुरू से आखिर तक पढ़ें ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके|

आपकी जानकारी के लिए बतादें की भारत सरकार की इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को मिलने वाला है, जो की आर्थिक रूप से पिछड़ी हुई और गरीब परिवारों से आती हैं| सरकार इन महिलाओं को सशक्त करने और उनकी आर्थिक सहायता करने के लिए सोलर उर्जा से चलने वाली इस चक्की के वितरण (free solar atta chakki machine yojana) का शुभारंभ किया है| इस योजना का दूसरा लाभ ये है के साथ ही सरकार सोलर पॉवर को बढ़ावा देने का काम भी कर रही है|

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024: फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 8000 रूपए, 12वी पास ऐसे करें आवेदन

आगर आप भी सरकार की फ्री सोलर आटा चक्की मशीन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इस योजना के लिए आवेदन करना होगा उसके बाद ही आपको ये चक्की मिल सकेगी|

Free Solar Atta Chakki Machine Yojana 2024

भारत सरकार सोलर पॉवर को बढ़ावा देने के लिए नई योजना को लागू कर दिया है जो की सिर्फ सोलर एनर्जी पर ही काम करेगी| इस योजना के अंतर्गत सरकार महिलाओं को मुफ्त में फ्री सोलर आटा चक्की का वितरण करेगी|

सोलर उर्जा से चलने वाली इस आटा चक्की का उपयोग लम्बे समय तक बिना किसी लागत के होता रहेगा और इससे बिजली का उत्पादन भी नहीं हो पायेगा| सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए ही सरकार ने ये स्कीम लांच की है|

सोलर आटा चक्की मशीन का विवरण

इस योजना के तहत उपलब्ध करवाई जाने वाली आटा चक्की सूर्य की उर्जा से चलेगी और इसमें किसी भी तरह की कोई बिजली और दूसरे इंजन की खपत नहीं होगी| इस योजना के तहत आपकी घर की छत पर सोलर पेनल को लगाया जाएगा और उसके बाद घर के अंदर आटा चक्की मशीन को बैटरी के साथ लगाया जाएगा|

इस मशीन को एक बार लगाने के बाद आपको 10 साल तक कुछ भी करने की जरुरत नहीं है| इसका मतलब एक बार ये पेनल लगने पर 10 साल तक बिना किसी प्रॉब्लम के आप इस free atta solar machine yojana का लाभ उठाते रहेंगे|

Free Solar Atta Chakki Machine Yojana Requirement – फ्री सोलर आटा चक्की मशीन योजना के लिए पात्रता

भारत सरकार की इस योजना में आवेदन करने के लिए कुछ शर्तों का होना अनिवार्य है-

  • योजना का लाभ उठाने के लिए भारत का नागरिक होना जरुरी है|
  • इस योजना के पात्र सिर्फ गरीब और कमजोर वर्ग की महिलाऐं हैं|
  • राशन कार्ड में नाम होना अनिवार्य है|
  • आधारकार्ड का होना जरुरी है|
  • सालाना आय दो लाख रूपए से कम होनी चाहिए|

फ्री आटा चक्की मशीन योजना पंजीकरण

सरकार की इस फ्री सोलर आटा चक्की का लाभ लेने के लिए आपको खाध्य विभाग के कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा| अभी वर्तमान में इस योजना को कुछ ही राज्यों में शुरू किया गया है| बहुत ही जल्द इसे देश के सभी राज्यों में लागू कर दिया जाएगा| इसी लिए इस योजना के लिए अभी तक कोई अधिकारी वेब पोर्टल नहीं बनाया गया है|

दोस्तों उम्मीद है आपको आजका ये लेख “Free Solar Atta Chakki Machine Yojana 2024” की जानकारी पसंद आई होगी| जानकारी पसंद आई तो इसे शेयर करें और ब्लॉग को फॉलो करें, ताकि आप तक नई नई जानकारियां सबसे पहले पहुँच सके|

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024: फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 8000 रूपए, 12वी पास ऐसे करें आवेदन

Rail Kaushal Vikas Yojana के माध्यम से भारत सरकार देश के सभी बेरोजगार युवाओं को फ्री ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट के साथ 8000 रूपए की अनुदान राशी मुहय्या करवा रही है जिससे के देश के बेरोजगार युवा स्किल डेवेलोप करके रोजगार कर सके| इस योजना का संचालन भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है|

इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाना है जो अभी बेरोजगार हैं और उन्हें रोजगार का कोई कौशल ज्ञान नहीं है| सरकार उन्हें फ्री में ट्रेनिंग देकर सर्टिफिकेट उपलब्ध कराएगी जिससे उन्हें रोजगार धुन्धने में आसानी होगी| इसलिए पढ़े लिखे युवाओं के लिए रेल कौशल विकास योजना (Rail Kaushal Vikas Yojana) बहुत ही लाभदायक है|

यदि आप भी देश के उन युवाओं में शामिल है जिन्होंने 10वी या 12वी कक्षा पास कर ली है और अभी तक कोई रोजगार नहीं मिला है, तो आप सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और रोजगार प्राप्त कर सकते हैं| अगर आप नहीं जानते के कैसे इस योजना का लाभ उठाना है तो इस लेख को आप शुरू से आखिर तक जरुर पढ़ें|

हमारे देश के युवाओं में बेरोजगारी का इस्तर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है| शिक्षित होने के बावजूद तकनिकी ज्ञान और कुशलता की कमी के कारण युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाता है| भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत युवाओं को तकनीनी ज्ञान और स्किल डेवेलोपमेंट का कोर्स करवाती है और उन्हें नौकरी के लिए बेहतर बनाने के लिए तैयार करती है|

PM Kisan 17th Installment: 17वी क़िस्त की 2000 रूपए की तिथि जारी, यहाँ करें चेकPMKVY Free Training: फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 8000 रूपए, यहाँ देखें पूरी जानकारी
PM Yashasvi Yojana Online Apply [2024]Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 : बिहार सरकार देगी 2 लाख रूपए का अनुदान, जानिए कैसे मिलेगा लाभ
Read Also

ये सर्टिफिकेट कोर्स युवाओं के अंदर की स्किल को डेवेलप करेगा जिससे वो कहीं भी उस फील्ड से सम्बंधित रोजगार कर सकेगा| साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए सरकार अनुदान राशी भी मुहय्या करवाती है ताकि गरीब परिवार और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को इसकी मदद मिल सके|

इसलिए भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा Rail Kaushal Vikas Yojana का शुभारंभ किया गया है| इस योजना का लाभ ऐसे छात्र उठा सकेंगे जिन्होंने 10वी या 12वी क्लास पास कर ली है और अपनी स्किल को बेहतर बनाकर रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं|

इस योजना के अंतर्गत भारतीय युवाओं को बहुत से फायदे मिलेंगे| रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत मिलने वाला सबसे बड़ा फायदा है बेरोजगार युवाओं को एक दम फ्री में ट्रेनिंग उपलब्ध करवाना और इसका दूसरा बड़ा फायदा है गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है| इस प्रकार बिना कोई पैसे खर्च किए बेरोजगार युवा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं|

इस योजना का दूसरा और सबसे महत्वपूर्ण फायदा ये भी है के जब ट्रेनिंग पूरी हो जाती है तो रेल मंत्रालय की तरफ से युवाओं को एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है जिसके दुवारा युवा किसी भी प्राइवेट संस्था में जॉब प्राप्त कर सकता है| इस लिए देश के अंदर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके इस दिशा में सरकार दिन रात मेहनत कर रही है और लगातार नई नई योजनाओं को लागू कर रही है|

इस योजना के लिए जो युवा आवेदन करना चाहता है तो इसके लिए रेलवे मंत्रालय और भारत सरकार ने इस योजना का लाभ देने के लिए पात्रता निर्धारित की है| जो छात्र इस पात्रता के अंतर्गत आते हैं वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं|

  • इस योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिक ही ले सकते हैं|
  • उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए|
  • योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम 10वी या 12वी पास होना अवशयक है|

रेल कौशल विकास योजना के अंदर अगर कोई छात्र आवेदन करना चाहता है तो इसके लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आवेदन कर सकते हैं|

Step-1

सबसे पहले आपको रेल कौशल विकास योजना के अधिकारिक पोर्टल को ओपन करना होगा|

Step-2

अब इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको रेल कौशल विकास योजना में अप्लाई करने का एक लिंक मिलेगा जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है|

Step-3

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसके अंदर आपसे सम्बंधित सारी जानकारी आपको सही से भर देनी है|

Step-4

एप्लीकेशन फॉर्म को सही से भरने के बाद मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है|

जब आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाएगा तो ये चेक किया जाएगा की आप इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्य हैं या नहीं है| अगर आप योग्य है तो आपको इस योजना का लाभ देने के लिए सूचित कर दिया जाएगा|

आज के इस लेख में हमने आपको रेल कौशल विकास योजना (Rail Kaushal Vikas Yojana) और इस योजना का कौन लोग लाभ ले सकते हैं और इस योजना में कैसे अप्लाई कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से बताया है| उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी| ऐसी ही नई नई जानकरी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करें|

PM Kisan 17th Installment: 17वी क़िस्त की 2000 रूपए की तिथि जारी, यहाँ करें चेक

PM Kisan 17th Installment: केंद्र सरकार ने देश भर में देश के नागरिकों की सुविधा के लिए बहुत सारी योजनाओं को लागू किया हुआ है| सरकार का मुख्य उद्देश्य अपने नागरिकों का बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सहारा प्रदान करना है| इसी दिशा में सरकार ने PM Kisan Samman Nidhi Yojana ( पीएम किसान सम्मान निधि योजना) को लागू किया था जो किसानों के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक योजना रही है|

आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस योजना के तहत किसानों को मिलने वाली राशि हर चार महीने के अंतराल में उपलब्ध करवाई जाती है और यह राशि सीधे किसानो के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है| अभी तक किसानों को 16 क़िस्त प्राप्त हो चुकी है और अब किसानों को 17वी क़िस्त प्राप्त होने वाली है जिसकी संभावित तिथि का जिक्र हम यहाँ करने वाले हैं|

PMKVY Free Training: फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 8000 रूपए, यहाँ देखें पूरी जानकारीRajasthan Kisan Karj Mafi List 2024: कर्ज माफ़ी योजना में ऐसे करें अपना नाम चेक
PM Yashasvi Yojana Online Apply [2024]Rojgar Sangam Bhatta Yojana Online Apply
Read Also

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देश के करीब 9 करोड़ किसान उठा रहे हैं| सरकार इन किसानों के बैंक खाते में हर चार महीने के अंतराल में 2 हज़ार रूपए ट्रांसफर करती है| अभी तक इस योजना में सरकार द्वारा 16 किस्तों का भुगतान किया जा चूका है और अब किसानों को 17वी क़िस्त का इंतेजार है| पिछली 2 हज़ार रूपए की राशि 28 फ़रवरी को वन क्लिक डीबीटी के द्वारा वितरित की गई थी|

अब किसानों को 17वी क़िस्त का इंतेजार है जो की ठीक पिछली क़िस्त के 4 महीने के बाद ट्रांसफर की जाएगी, यहाँ पर इसकी संभावित तिथि के बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं| साथ में किन किसानों को इसका लाभ मिलने वाला है इसके बारे में भी जानकारी इस लेख में माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी|

भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पिछली क़िस्त (16वी) का वितरण उन सभी किसानों के खाते में कर दिया गया है जो इसके लाभार्थी थे| 16वी क़िस्त के रूप में पिछली राशी 28 फ़रवरी को किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई थी जो की हर चार महीने के अंतराल में की जाती है| पिछली क़िस्त का भुगतान हुए करीब दो महीने हो गए हैं|

अब किसानों को PM Kisan 17the Installment के लिए करीब दो महीने का और इंतेजार करना पड़ेगा| मीडिया रिपोर्ट की माने तो अभी चुनाव चल रहे हैं और ऐसे में जून माह के अंत में या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में PM Kisan 17the Installment का भुगतान किया जा सकता है| आपकी जानकारी के ले बता दें की अभी अगली क़िस्त आने की थिति की जानकारी की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है|

  • इस योजना के लाभ लेने वाली सभी लाभार्थियों को सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इसके होम-पेज पर ही आपको Know Your Status लिखा हुआ मिल जाएगा जिसपर आपको क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसके अंदर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और captcha code फिल करना होगा|
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा जिसको आपको फिल करना है| इसके बाद आपके सामने स्टेटस शो हो जाएगा की आपको इसका लाभ मिलेगा या नहीं|

निष्कर्ष

उम्मीद है आपको आज की ये पोस्ट PM Kisan 17th Installment पसंद आई होगी| हमने इस पोस्ट के माध्यम से 17वी क़िस्त की आगामी थिति के बारे में जाकारी हासिल करने और साथ ही क़िस्त के लिए अपना स्टेटस चेक करने के बारे में जाकारी हासिल करने की कोशिश की है|

PMKVY Free Training: फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 8000 रूपए, यहाँ देखें पूरी जानकारी

PMKVY Free Training योजना को भारत के अंदर बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए लागू किया गया है जिसके अंदर लोग अपनी स्किल को डेवेलोप करके अपना खुद का रोजगार करने में सफल हो सके और उन्हें सरकार की तरफ से अनुदान मिले ताकि उन्हें रोजगार के अंदर किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े|

हमारे देश में लाखों ऐसे युवा हैं जो पढलिख कर भी कोई अच्छा काम नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें रोजगार तलाश करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, और इसका सबसे बड़ा मुख्य कारण है युवाओं के अंदर अच्छी स्किल का नहीं होना जिसके कारण उन्हें अच्छी जॉब नही मिल पाती है|

इसी लिए भारत सरकार ने युवाओं के अंदर अच्छी स्किल डेवेलोप करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को देश में लागू किया है जिसके की युवा अपने अंदर की काबिलियत को पहचान कर उस पर मेहनत करें और अच्छा काम करें|

अगर आपने 10वीं या 12वीं क्लास पास करली है तो आपको भारत सरकार द्वारा चलाए गए इस कौशल विकास योजना का हिस्सा जरुरर बनना चाहिए| इस प्रोग्राम का हिस्सा बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसके अंदर आवेदन करना होगा जो की ऑनलाइन होगा| आज की इस पोस्ट में हम आपको PMKVY Free Training & Certificate योजना के बारे में विस्तार से बताएँगे के आपको इसके अंदर कैसे अप्लाई करना और इस योजना का आप कैसे लाभ उठा सकते हैं|

पीएमकेवीवाई फ्री ट्रेनिंग एंड सर्टिफिकेट योजना के तहत देश के अंदर सभी बेरोजगार युवाओं को एक दम मुफ्त में कई प्रकार के स्किल डेवलपमेंट कोर्स कराए जाते हैं| इस योजना के तहत कोर्स पूरा होने के पस्चात भारत सर्कार की तरफ से युवाओं को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है| इस सर्टिफिकेट के माध्यम से युवा कहीं भी भारत के अंदर किसी भी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है|

इस योजना का यही मकसद है की युवाओं को उस काम की ट्रेनिंग दें और उनके अंदर स्किल को डेवेलोप करें ताकि प्राइवेट सेक्टर में उन्हें उससे सम्बंधित नौकरी करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़ें|

PMKVY Free Training & Certificate योजना देश के लाखों युवाओं को बेरोजगारी से निकाल कर उन्हें रोजगार को उपलब्ध करवाना है|

PMKVY Free Training & Certificate योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी पात्रता की जानकारी का होना जरुरी है ताकि आप ये जान सके के इसमें आवेदन करने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरुरत होती है और किस प्रकार इसका लाभ लिया जा सकता है|

PM Yashasvi Yojana Online Apply [2024]PM Sauchalay Yojana Online Apply [2024]
Rajasthan Kisan Karj Mafi List 2024: कर्ज माफ़ी योजना में ऐसे करें अपना नाम चेकRojgar Sangam Bhatta Yojana Online Apply
Read Also

इस योजना का लाभ दरअसल उन लोगों को दिया जाएगा जिन लोगों ने 10वीं या 12वीं कक्षा को पास कर लिया है और इसके अलावा ऐसे लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा जिन्होंने ग्रेजुएशन को पूरा कर लिया है|

  • फ्री ट्रेनिंग
  • स्किल डेवेलपमेंट
  • आर्थिक अनुदान राशी 8000
  • फ्री स्किल डेवलपमेंट सर्टिफिकेट
  • रोजगार करने में आसानी

पीएमकेवीवाई फ्री ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट योजना के ये कुछ उपरोक्त लाभ है जिनका युवा फायदा उठा कर अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं वो भी बिना कोई पैसा दिए|

इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको इसके लिए आवेदन करना होगा और आवेदन के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरुरी है जैसे आपके पास 10वीं, 12वीं की मार्कशीट का होना जरुरी है| इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी का होना जरुरी है और साथ ही एक रंगीन फोटो का होना आवश्यक है|

PMKVY Free Training & Certificate Online Apply

पीएमकेवीवाई फ्री ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट योजना में आवेदन करने के लिए यहाँ में आपको कुछ स्टेप्स बता रहा हूँ जिन्हें आपको फॉलो करना है, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप आसानी से इस योजना के अंदर आवेदन कर सकेंगे|

स्टेप-1

सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर चला जाना है|

स्टेप-2

अब होम पेज पर आपको पीएमकेवीवाई फ्री ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट योजना में आवेदन करने के लिए लिंक मिलेगा जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है|

स्टेप-3

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपसे पूछी गई सभी जानकारी को सही से भर देना है और सबमिट करने से पहले एक बार फिर से चेक करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है|

स्टेप-4

जब आप एप्लीकेशन फॉर्म को सही से भर देंगे तो अब आपसे डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहा जाएगा जहाँ आपको अपने सारे दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर देना है|

इस तरह से आप अपना फॉर्म खुद ऑनलाइन तरीके से भर सकते हैं और PMKVY Free Training योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं|

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऐसे लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो बेरोजगारी का शिकार हैं और काम धंदे की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, ऐसे लोगों के लिए PMKVY Free Training & Certificate योजना बहुत उपयोगी है|

उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी, अगर पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों तक शेयर करें ताकि वो भी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ उठा सके और अपनी स्किल को डेवेलोप कर सकें|

Rajasthan Kisan Karj Mafi List 2024: कर्ज माफ़ी योजना में ऐसे करें अपना नाम चेक

Rajasthan Kisan Karj Mafi List 2024 को राजस्थान सरकार ने जारी कर दिया है| इस लिस्ट के जारी होने के बाद किसानों को कर्ज से बड़ी राहत मिली है| राजस्थान सरकार की किसान कर्ज माफ़ी योजना के अंदर जारी हुई लिस्ट में जिन लोगों का नाम शामिल हुआ है उनके लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है|

राजस्थान सरकार का यह उन किसानों के लिए तोहफा है जो कर्ज के नीचे दबे हुए हैं और लोन लेने के बाद उन्हें वापस नहीं चूका पाए हैं| ऐसे किसानों का राज्य सरकार 2,000,00 का कर्जा माफ़ कर रही है| इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन करने की जरुरत है| राज्य सरकार अपनी तरफ से गरीब तबके के लोगों को चुनकर उनका कर्ज माफ़ कर रही है|

इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के छोटे और सीमांत किसानों का सरकार 2 लाख रूपए तक का लोन माफ़ करेगी| इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों के पास कम से कम 2 हैक्टेयर तक की कृषि भूमि का होना जरुरी है| इस योजना को पूरा करने के लिए राजस्थान सरकार करीब 18 हज़ार करोड़ रूपए का खर्चा करेगी|

PM Yashasvi Yojana Online Apply [2024PM Sauchalay Yojana Online Apply [2024]
Rojgar Sangam Bhatta Yojana Online ApplySukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या योजना पर अब सरकार देगी पहले से ज्यादा ब्याज, देखिए पूरी जानकारी
Read Also

Rajasthan Kisan Karj Mafi List 2024 योजना के लाभार्थियों की सूचि में अपना नाम देखने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहाँ आसानी से आप अपना नाम देख सकते हैं| इस वेबसाइट पर जाकर आप देख सकते हैं की किन किन लोगों का कर्जा माफ़ हुआ है| जिन लोगों को इसका लाभ नहीं मिला है या जिन लोगों ने इसके लिए अभी तक अप्लाई नहीं किया है वो जल्द से जल्द जाकर इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं|

तो अगर आप भी इस योजना में (Rajasthan Kisan Karj Mafi List 2024 ) की लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो हम आपके लिए राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं|

जैसे की इस योजना (rajasthan kisan karj mafi list) के नाम से ही पता चलता है की इस योजना को सरकार ने राजस्थान प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानों का कर्चा माफ़ करने के उद्देश्य से लागू किया है| इस योजना के माध्यम से राजस्थान कर्ज माफ़ी लिस्ट 2023 में अपना नाम देखने के लिए किसानों को किसी भी सरकारी विभाग में चक्कर काटने की जरुरत नहीं है, घर बैठे अपने मोबाइल से ही अपना नाम कर्ज माफ़ी लिस्ट में चेक कर सकते हैं|

  • Rajasthan Karj Mafi Yojana के तहत राजस्थान राज्य के सभी छोटे और सीमांत किसानों का कर्जा माफ़ करेगी सरकार|
  • किसानों के पास इस योजना में आवेदन करने के लिए कम से कम 2 हैक्टर जमीन का होना जरूरी है तभी वो इसके अंदर आवेदन कर सकेंगे|
  • इसका दूसरा उद्देश्य गरीब किसानों को कृषि करने के लिए प्रोत्साहन करना भी है|
  • इस योजना के तहर राज्य के किसानों का 2 लाख रूपए तक का लोन माफ़ किया जाएगा|

Rajasthan Kisan Karj Mafi List 2024 के तहत निन्म जिलों को मिलेगा लाभ –

  1. बाँसवाड़ा
  2. बांरा
  3. अजमेर
  4. अलवर
  5. बीकानेर
  6. बूंदी
  7. चुरू
  8. चित्तोड़गढ़
  9. दौसा
  10. धौलपुर
  11. हनुमानगढ़
  12. जयपुर
  13. जैसलमेर
  14. जालोर
  15. झालावाड़
  16. झुंझुनू
  17. जोधपुर
  18. करौली
  19. कोटा
  20. नागोर
  21. पाली
  22. प्रतापगढ़
  23. राजसमंद
  24. सवाईमाधोपुर
  25. सीकर
  26. टोंक और
  27. उदयपुर
  • राजस्थान कर्ज माफ़ी योजना में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Search का आप्शन दिखाई देगा| आपको सर्च के आप्शन पर क्लिक करना है|
  • सर्च के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा जिसके अंदर आपको बैंक का नाम, ब्रांच का नाम, पैक्स का नाम लिख कर सबमिट पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपके सामने लाभार्थियों की लिस्ट खुलकर सामने आजाएगी जिसके अंदर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं|

Rajasthan Kisan Karj Mafi List 2024 के बारे में हमने आपको ऊपर विस्तर से बताया है उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी| अगर योजना से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते हैं| जानकारी पसंद आई तो इसे लोगों तक शेयर करें|

PM Yashasvi Yojana Online Apply [2024]

PM Yashasvi Yojana Online Apply: भारतीय सरकार के सामजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्रालय NTA (National Testing Agency) के माध्यम से एक योजना की घोषणा की गई जिसका नाम PM Yashasvi Scholarship Yojana है| यह योजना सरकार ने उन लोगों के लिए चलाई है जो आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े हुए हैं|

ऐसे स्टूडेंट्स को सरकार पीएम यशस्वी छात्रवती योजना 2024 के माध्यम से आर्थिक लाभ पहुँचाना चाहती है ताकि ऐसे लोग पढ़ाई को निरंतर रख सके और अपनी पढाई को बिच में ना छोड़ें| PM Yashasvi Online Registration करके इस योजना का लाभ उठाया जा सकेगा|

NTA यानी के National Testing Agency इस योजना को 2024-25 तक अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024 के लिए ऑनलाइन registration की प्रोसेस को शुरू करने वाली है| वैसे तो जुलाई महीने में इस योजना के लिए ऑनलाइन registration का प्रोसेस शुरू हो जाता है, जिसके कारण august महीने तक ऑफिसियल वेबसाइट PM Yashasvi Scholarship Apply Link 2024 को शुरू करते हैं|

वे छात्र जो PM Yashasvi Yojana Online Apply करना चाहते हैं उन सभी छात्रों को हम आज की इस पोस्ट में पूरी जानकारी देने वाले हैं और साथ ही बताने वाले हैं pm yashasvi scholarship scheme 2024 के लिए क्या requirement हैं और कैसे pm yashasvi yojana online registraion कर सकते हैं| तो आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में|

PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024

दोस्तों शिक्षा हमारे मूलभूत अधिकारों में से एक है और सरकार युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढाने के लिए दिन रात काम कर रही है| हमारे देश में बहुत से इलाके और कस्बे अभी भी शिक्षा में मामले में पिछड़े हुए हैं| क्यूंकि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण लोग पढ़ाई को बिच में ही छोड़ देते हैं| ऐसे लोग पैसे के अभाव में पढाई को ना छोड़े उसके लिए केंद्र सरकार ने पीएम यशस्वी योजना का शुभाराम्ब किया जिसके अंतर्गत कक्षा 9 और 11वीं के क्षात्र इस योजना का लाभ उठा सके|

PM Yashasvi Yojana 2024 Overview

SchemePM Yashavi Scholarship Scheme 2024
शुरू किया भारत सरकार द्वारा
लाभ मिलेगा भारत के सभी गरीब परिवारों को
आर्टिकल पीएम यशस्वी स्कालरशिप रजिस्ट्रेशन
परीक्षा ओएम्आर शीट द्वारा
ऑफिसियल वेबसाइट https://scholarship.gov.in/
PM Yashasvi Yojana 2024 Overview

PM Yashasvi Yojana 2024 से मिलने वाले लाभ

  • PM Yashasvi Yojana 2024-25 के अंदर छात्रों को हर साल आर्थिक रूप से सहायता की जाती है|
  • इस योजना के तहत लाभार्थी छात्रों को रहने के लिए 3,000 रूपए की अनुदान राशी प्रतिमाह दी जाएगी|
  • साथ ही मेघावी छात्रों को किताबें, स्टेशनरी जैसी सामग्री खरीदने के लिए 5000 हज़ार रूपए की राशि की सहायता की जाएगी|
  • इस योजना के माध्यम से कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों को 75000 की आर्थिक सहायता की जाती है|
  • और कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों को 1,25,000 की सहायता दी जाती है|
  • इस योजना के द्वारा जरुरतमंद छात्रों को आर्थिक लाभ दिया जाता है|
PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024 Eligibility

PM Yasasvi Yojana 2024 Online Registration के लिए कुछ शर्तों का होना अनिवार्य है –

  • इस योजना में आवेदन करने की पहली शर्त है की छात्र भारतीय होना चाहिए|
  • अगर छात्र 9वीं कक्षा के लिए अप्लाई कर रहा है तो वह कक्षा आठ में 60% से पास होना जरुरी है तभी इस योजना में अप्लाई कर सकते हैं|
  • अगर कोई विद्यार्थी कक्षा 11 के लिए आवेदन कर रहा है तो वह कक्षा 10 में 60% अंकों से पास होना जरुरी है|
  • आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से ज्यादा की ना हो|
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए छात्र obc, ebc, dnt,nt, और snt वर्ग का होना चाहिए|
Document Require for PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024

Pradhan Mantri Yashasvi Yojana का लाभ उठाने के लिए निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है-

  • आवेदन करने वाले छात्र के पास कक्षा आठ और 10 की मार्कशीट का होना जरुरी है|
  • आय प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है|
  • जाती प्रमाण पत्र का होना जरुरी है|
  • आवेदक का आधार कार्ड का होना अनिवार्य है|
PM Yashasvi Yojana Online Apply 2024

PM Yashasvi Yojana Online Apply 2024

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले छात्र को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Prime Minister Yashasvi Scholarship Scheme Link पर क्लिक करना पड़ेगा|

ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको Application Corner का आप्शन दिखाई देगा जिसके अंदर आपको new registration को क्लिक करना है|

न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने terms and condition का पेज खुलेगा जिस के दोनों बॉक्स को चेक करके आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है|

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना आधार कार्ड सेलेक्ट कर लेना है और नीचे मोबाइल नंबर, otp और captcha कोड फिल करके वेरीफाई कर लेना है|

वेरीफाई करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसके अंदर पूछी गई सभी जानकारियों को एक दम सही सही फिल करके भर देना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है| इस तरह से आप yashasvi yojana online apply कर पाएँगे|

उम्मीद है आपको आज की ये पोस्ट “PM Yashasvi Yojana Online Apply” अच्छी लगी होगी और आपने इस पोस्ट के द्वारा इस योजना के बारे में सभी जानकारी को प्राप्त कर लिया होगा| ऐसी ही नई नई जानकारियों को प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें|

Read Also:


पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

जो भी छात्र इस योजना का लाभ उठाना चाहता है वो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करके इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं|


यशस्वी योजना क्या है?

कक्षा 9 और कक्षा 11 के छात्रों को सरकार द्वारा प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता छात्रवर्ती के रूप में उपलब्ध करवाई जाएगी| इस योजना का नाम सरकार ने पीएम यशस्वी छात्रवर्ती योजना रखा है|


यशस्वी छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?

आवेदन करने वाला छात्र भारतीय होना चाहिए तथा उसकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए| साथ ही वो कक्षा 8 और कक्षा 10 में 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है|


3000 रुपये की छात्रवृत्ति क्या है?

PM Yashasvi Scholarship Scheme के तहत छात्रों को 3000 रूपए की छात्रवर्ती प्रतिमाह दी जाती है| इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा| यह छात्रवर्ती लड़कियां और लड़कों दोनों को दी जाती है|

PM Sauchalay Yojana Online Apply [2024]

Sauchalay Yojana Online Apply: आप सभी की जानकारी के लिए बता दें की प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत देश के गरीब परिवारों के लिए फ्री में सौचालय बनाने की योजना को लागु किया गया था ताकि ग्रामीण तबके के लोग खुले में शौच ना करें और बहुत सारी बीमारियों के होने से बच जाए|

भारत सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन फेज -2 को अभी हाल ही में लागु किया गया है| आज के इस लेख में हम आपको Pradhan Mantri Sauchalay Yojana के अंदर आप कैसे ऑनलाइन अप्लाई करके इसका लाभ उठा सकते हैं इसके लिए इस लेख में आपको विस्तार से जानकारी देंगे|

PM Sauchalay Yojana Online Registration

भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी जिसके पहले चरण में देश के बहुत सारे ग्रामीणों को शौचालय बनाकर दिया गया था| लेकिन अब free sachalay yojana के फेज-2 को शुरू किया गया है ताकि बचे हुए लोगों को फ्री शौचालय बनाकर दिया जाए जिससे खुले में गंदगी नहीं फैले|

इस योजना के तहत गरीब परिवारों को जो इस योजना के अंतर्गत आते हैं उनको सरकार 12,000 रूपए की राशी देती है ताकि वे अपने घरों में शौचालय बनवा सकें|

Sauchalay Yojana Online Apply कैसे करें?

PM Sauchalay Yojana का लाभ उठाने के लिए आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा उसके बाद ही आप free sauchalay yojana का लाभ उठा पाएँगे| हम आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड करेंगे के कैसे आप sauchalay yojana online apply कर सकते हैं|

  1. फ्री शौचालय योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकारीक वेबसाइट swachhbharatmission.gov.in पर जाना होगा|
free sauchalay yojana
  1. इसके बाद आपको इसके होम पेज पर Citizen Corner लिखा हुआ दिखाई देगा जिसके अंदर आपको ‘Application Form for IHHL’ लिखा हुआ मिलेगा इसपर आपको क्लिक करना होगा|
  2. इस पर आने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर, पासवर्ड, captcha कोड को डालकर इसमें लॉग इन पर क्लिक कर देना है|
  3. लॉग इन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको New Application पर क्लिक करना होगा|
Pradhan Mantri Sauchalay Yojana
  1. अब नए पेज पर आपके सामने IHHL Application फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा|
  2. इस फॉर्म के अंदर आपसे जो जानकारी मांगी जाए उनको एक दम सही से भर देना है|
  3. सभी जानकारी को सही से भर लेने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है|
  4. इस तरह से आप Sauchalay Yojana Online Apply आसानी से कर लेंगे|

New Sauchalay List 2024

Free Sauchalay Yojana की नई लिस्ट जारी हो चुकी है| जिन लोगों ने pm sauchalay yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था वो अपना नाम इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से देख सकते हैं| और जिन लोगों ने अभी तक इस योजना के लिए अप्लाई नहीं किया है वो ऊपर बताई हुई प्रोसेस को फॉलो करके इसमें अप्लाई कर सकते हैं|

फ्री शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता
  • इस योजना का लाभ केवल गरीब परिवारों को मिलेगा|
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए घर में पहले से शौचालय बना हुआ ना हो|
  • मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों का होना जरुरी है|
Sauchalay Yojana Online Registration Document
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Free Sauchalay Yojana का लाभ उठाने के लिए आपके पास ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों का होना जरुरी है, तभी आप इस योजना के अंदर आपना नाम दर्ज करवा पाएँगे|

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद है आज का ये लेख “Sauchalay Yojana Online Apply” को आपने पूरा पढ़ा होगा और अच्छे से समझ लिया होगा| इस लेख को पढ़ कर आपको समझ आ गया होगा की शौचालय योजना किन लोगों के लिए है और इसके अंदर ऑनलाइन अप्लाई कैसे करना है|

Free Sauchalay Yojana Online Apply: Video Courtesy: Govtech

अगर पोस्ट में लिखी हुई कोई जानकारी आपको गलत लगती है या फिर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते हैं| सरकारी योजनाओं की नई नई जानकारियों को प्राप्त करने के लिए आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं|

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 : बिहार सरकार देगी 2 लाख रूपए का अनुदान, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 : बिहार के नागरिकों की आर्थिक सहायता के लिए बिहार सरकार ने इस योजना को लागू किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवारों की आर्थिक रूप से सहायता हो सके| बिहार सरकार ने इस योजना को ‘बिहार लघु उद्यमी योजना’ रखा है| इस योजना का लाभ उन गरीब परिवारों को मिलेगा जो इसके क्राइटेरिया के अंतर्गत शामिल होते हैं|

Bihar Laghu Udyami Yojana का लाभ सभी को नहीं मिलेगा ये सिर्फ उन गरीब परिवारों को लाभ देने के लिए हैं जो इस योजना के दिशा निर्देश के अंतर्गत आते हैं| इस योजना में परिवार के एक सदस्य को 200000 रु. की अनुदान राशी देकर सहायता की जाएगी|

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024

बिहार सरकार ने राज्य के कमजोर और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए 16 जनवरी, 2024 में बिहार की मंत्रिमंडल बैठक में बिहार लघु उद्यमी योजना की स्वीकृति को मंजूरी दी थी| बिहार सरकार ने इस योजना के माध्यम से हर एक परिवार को दो-दो लाख रूपए सहायता की जाएगी| राज्य सरकार के अनुसार इस योजना का लाभ बिहार के 94 लाख गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से इसका लाभ पहुँचाया जाएगा| योजना का लाभ गरीब परिवारों को मिल सके इसके लिए बिहार सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है|

Bihar Laghu Uydami Yojana 2024 के तहत 200000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी, इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा जिसके बाद बिहार सरकार द्वार बनाई गई कमेटी इन आवेदनों की जाँच करेगी और जो इसके लिए eligible होगा उनको इस योजना का लाभ दिया जाएगा|

बिहार सरकार ने इस योजना का लाभ गरीब परिवारों को पहुँचाने के लिए साल 2024 से 2025 तक के लिए एक हज़ार करोड़ रूपए के बजट को निर्धारित किया है| गरीब परिवारों को मिलने वाली यह राशी सीधे उनके बैंक account में ट्रांसफर होगी| गरीब परिवारों को यह योजना आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए जिससे वो आपना खुद का एक कोई काम शुरू कर सके और रोजगार प्राप्त कर सके|

Bihar Laghu Udyami Yojana का उद्देश्य

बिहार लघु उद्यमी योजना को शुरू करने का सिर्फ एक ही मुख्य उदेश्य है के जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है और जिनका खुद का कोई रोजगार नहीं है उनको आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करके उनको सक्षम बनाए| बिहार सरकार की जाती आधारित सर्वे के मुताबिक बिहार में करीब 94 लाख 33312 परिवार ऐसे पाए गए हैं जिनकी मासिक आए 6000 से भी कम पाई गई है| इसलिए सरकार ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता देकर उनकी रोजगार की व्यवस्था करना चाहती है और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना चाहती है ताकि वो अपना जीवन आराम से व्यापन कर सके|

यह भी देखें:

Bihar Laghu Udyami Yojana की राशी तीन किस्तों में मिलेगी

बिहार सरकार ने गरीब परिवारों के लिए लघु उद्यमी योजना शुरू की है इसके तहत लाभार्थियों को मिलने वाली राशी सरकार तीन किस्तों में वितरति करवाएगी| इस योजना के तहत सरकार द्वारा पहली क़िस्त 25 प्रतिशत दी जाएगी इसके बाद दूसरी क़िस्त 50 प्रतिशत प्रदान की जाएगी और बाकी बची हुई 25 प्रतिशत को सरकार तीसरी और अंतिम किस्त के तौर पर उपलब्ध करवाएगी ताकि गरीब परिवार के लोगों की आर्थिक मदद हो और वो अपना खुदका काम स्टार्ट कर सके|

बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभ

  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देख रेख में राज्य के गरीब परिवारों को वित्तीय सहायता और उनकी आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए इस योजना को लागु किया गया है|
  • इस राशि को राज्य सरकार द्वारा तीन किस्तों में वितरित किया जाएगा|
  • इस राशी को योजना का लाभ मिलने वाले को सीधा उसके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा|
  • इस योजना के संचालन हेतु सरकार ने 1250 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया है|
  • यह योजना 5 वर्षों तक बिहार में लागू रहेगी|
  • इस योजना के अंतर्गत 94 लाख से ज्यादा आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को सहायता प्रदान की जाएगी|
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने 62 उद्योग को बिहार लघु उद्यमी योजना में शामिल किया गया है|
  • योजना का संचालन बिहार उद्योग विभाग करेगा|
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ेगा|
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को रोजगार प्रदान करना है|
आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
  • आधारकार्ड
  • निवास स्थान का प्रूफ
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता की पासबुक
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 Online Apply
Bihar Laghu Udyami Yojana Online Apply

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा| website पर जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा जिसमे आपको अपने आधार नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है|

Bihar Laghu Udyami Yojana Online Registration

लॉग इन करने के बाद आपके सामने इस योजना में पंजिकरण करने के लिए फॉर्म आजाएगा जिसमे पूछी गई सभी डिटेल को आपको एक एक करके सही से फिल कर लेना है और अंत में submit पर click कर देना है जिसके बाद इस योजना में आपका पंजीकरण हो जाएगा|

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद है आपको यह लेख “Bihar Laghu Udyami Yojana 2024” पसंद आई होगी, अगर आप भी इस योजना की पात्रता के अंतर्गत आते हैं तो आप भी इसके लिए online आवेदन कर सकते हैं| योजना से संबंधित कोई सवाल है तो हमें comment करके जरुर बताएँ और ऐसी ही नई नई जानकारियों का लाभ लेने के लिए हमारे blog के साथ जुड़े रहिये|

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या योजना पर अब सरकार देगी पहले से ज्यादा ब्याज, देखिए पूरी जानकारी

Sukanya Samriddhi Yojana – लड़कियों को पढ़ाने व उनके उन्नत भविष्य के लिए सरकार ने इस योजना को लागू किया था और अभी हाल ही में इस योजना में पैसे जमा करने वाले लोगों को सारकार नए साल में उपहार देने जा रही है| सरकार ने इस योजना की ब्याज दर को बढ़ा कर अब 8.20% कर दिया है जो की Sukanya Samriddhi Yojana खाता धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है| आइए सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में थोड़ा विस्तार से समझते हैं के ये योजना आखिर क्या है|

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) को भारत सरकार के निर्देशानुसार साल 2015 में लागू किया गया था| भारत सरकार ने इसे बेटी बचाओ बेटी पढाओ स्लोगन के साथ लड़कियों के उज्जवल भविष्य के लिए इस योजना को लागू किया था| इस योजना के तहत थोड़ा थोड़ा करके सुकन्या समृद्धि खाते में पैसे बचत के तौर पर जमा करने पर सरकार उनको ब्याज के साथ पैसे की वापसी की गारंटी देती है| लेकिन अब हाल ही में सरकार ने इस योजना पर पहले से ज्यादा ब्याज देने की बात कही है|

Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate 2024

Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate 2024 में अब 8 प्रतिशत से बढ़ कर 8.20% हो जाएगी क्यूंकि साल 2023 में सुकन्या खाते पर खाता धारकों को सालाना 8 प्रतिशत ब्याज मिलता रहा है लेकिन अब सरकार के नए एलान के बाद साल 2024 से सुकन्या खाता धारकों का ये ब्याज प्रतिशत .20% बढ़ कर मिलेगा|

Sukanya Samriddhi Yojana Features

ब्याज दर (Interest Rate)

सुकन्या समृद्धि योजना पर अब ब्याज की दर को पहले से ज्यादा बढ़ाकर 8.20% कर दिया गया है| पहले इस योजना पर 8 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जाता था|

जमा राशि (Deposit Amount)

खाते में पैसे जमा कराने के लिए इस योजना की जो शर्त है वो ये है के आपको साल में न्यूनतम राशि के तौर पर कम से कम 250 रूपए अपने खाते में जमा कराने होते हैं और अधिक से अधिक आपको अपने खाते में एक साल में 1.5 लाख रूपए तक की राशी जमा करा सकते हैं| अगर न्यूनतम अकाउंट की राशि आप एक साल में अपने खाते में जमा नहीं कराते हैं तो आपका खता बंद हो जाएगा| इसलिए इस चीज का विशेष ध्यान रखें के आपको खाते में पैसे सही से जमा करते रहना है ताकि सरकार की ब्याज की स्कीम का आप फायदा उठा सके|

जमा-अवधी

Sukanya Samriddhi Yojana में पैसे जामा कराने की अवधी की बात करें तो ये 21 साल तक की है| यानी जिस साल आपने अपनी लड़की का खता खुलवाया उसके अगले 21 साल तक आपके खाते की मैचौरिटी होगी| मान लीजिए आपकी लड़की की उम्र बही खाता खुलवाते वक़्त 5 साल है तो आपके खाते की मैचौरिटी आपकी लड़की की 26 साल की उम्र में होगी| यानी के 21 साल तक आपको अपने खाते में पैसे जामा करवाने है| जमा की हुई राशी आप 21 साल बाद ही निकलवा सकते हैं|

इसके अलावा अगर आप अपने खाते को ट्रांसफर करवाना चाहते हैं किसी दूसरी जगह पर जहाँ पर अभी आप वर्तमान में रह रहे हैं तो इसे ट्रांसफर आप पोस्ट ऑफिस या जिस भी बैंक में आपने खाता खुलवाया है वहां करवा सकते हैं|

आप एक लड़की के नाम पर सिर्फ एक ही खाता खुलवा सकते हैं, इस योजना में ऐसा नहीं है के आपने एक खता पोस्ट ऑफिस में खुलवा लिया और एक बैंक में, आप सिर्फ एक ही अकाउंट को ओपन करवा सकते हैं|

Sukanya Samriddhi Yojanaफीचर्स
ब्याज दर 8.20 प्रतिशत
न्यूनतम जमा राशी (सालाना)250 रूपए
एक साल में अधिकतम जमा राशि 1.5 लाख रूपए
मैचौरिटी टाइम 18 साल के बाद या शादी के समय 21 वर्ष की उम्र
खाता खुलवाने के लिए उम्र 10 वर्ष से कम आयु की लड़कियां
____Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana Eligibility

  • यह खाता सिर्फ लड़कियों के लिए खोला जाता है|
  • खाता खुलवाने के लिए लड़कियों की उम्र 10 साल या उससे कम की होना चाहिए, लेकिन Grace Period के तौर पर सरकार ने एक साल की और छूट दी है|
  • खता खुलवाने के लिए लड़की का जन्म-प्रमाणपत्र होना जरुरी है|
____Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate

Sukanya Samriddhi Yojana खाता कैसे खोलें?

सुकन्या समृद्धि योजना में अपना अकाउंट खुलवाने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाना होगा जहाँ आपको खाता खुलवाने के लिए फॉर्म भरना है और फॉर्म के साथ जूरी दस्तावेज संलग्न करने है जैसे लड़की का जन्म प्रमाणपत्र, आपका आधार और एक पासपोर्ट साइज़ फोटो और KYC को कम्पलीट करना होता है| आपका खाता खुलने के बाद आपको पोस्ट ऑफिस या बैंक के द्वारा आपको पासबुक दे दी जाती है|

अगर आप सोच रहे हैं की आपकी बेटी का भविष्य उज्जवल हो और उसके लिए आपको पैसे की बचत करनी है तो Sukanya Samriddhi Yojana से बेतर विकल्प नहीं हो सकता| क्यूंकि इससे ज्यादा इंटरेस्ट रेट ना तो आपको कोई बैंक देता है और ना ही आपको आपके पैसे डूबने का डर होता है| इसलिए बिना झिझक अपनी बेटी का खाता खुलवाकर आप उसमें पैसों की बचत कर सकते हैं|

Read Also:

Rojgar Sangam Bhatta Yojana: सरकार की तरफ से बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे हर महीने 3000 हज़ार रूपए, ऐसे करें आवेदन